Haryana Dance- आज कल यूटयूब पे हरयाणवी डांस वायरल हो रहा है। लोगों को हरयाणवी गाना सुनना और उसपे डांसर्स का थिरकना काफी पसंद आता है। अभी ही कुछ दिन से हरियाणा की एक बेहतरीन डांसर मुस्कान बेबी का डांस वायरल हो रहा है। वीडियो में मुस्कान बेबी हरयाणवी गाना ‘ कुआं मा डूब जाऊंगी ‘ पर कमर हिला रही है। ये एक स्टेज शो था जिसमे उनके बेहतरीन डांस को देखा जा सकता है।
यह भी पढ़े :-धनुष से अलग होने के बाद ऐश्वर्या रजनीकांत की पहली तस्वीर, म्यूजिक वीडियो की कर रहीं तैयारी