ज्यादातर Bollywood Actress सोशल मीडिया पे एक्टिव रहती है। अपने फैंस को खुश रखने के लिए समय समय पर वो(Bollywood Actress) अपनी फोटोज और विडियोज को शेयर करती रहती है, जिसपे लोग खूब सारे कॉमेंट्स करते है और प्यार जताते है। कुछ ही दिन पहले जब एक एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो डाला तो उसपर उसे मौत का फरमान मिल गया।
यह भी पढ़े :-‘ चोली के पीछे क्या है ‘ पर Nia Sharma ने किया बहुत ही हॉट डांस, देखे वीडियो
कौन है Bollywood Actress ये ? :-
कुछ दिनों पहले निया शर्मा(Bollywood Actress) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो डाला जिसमे वो पोल डांस कर रही थी। वीडियो में वो बड़ी ही बेहतरीन डांस कर रही थी साथ ही साथ उन्हें मूव्स करने में बहुत ही तकलीफों का सामना करना पड़ रहा था।
यह भी पढ़े :-शरवरी वाघ ने ब्लैक क्रॉप टॉप को व्हाइट लोअर में दिए किलर पोज़, देखें Photos
पोल डांस करने के लिए बॉडी को बहुत ही लचीला बनाना होता है और इसमें उछाल कूद भी शामिल होती है। निया को इन मूव्स को परफॉर्म करने में बड़ी कठिनाई हो रही थी। इसी तकलीफ को देखते हुए एक फैंस ने कॉमेंट में लिखा की ‘ इसे पोल डांस क्यों कहते है, मौत का फरमान क्यों नहीं घोषित कर देते ‘। इस कॉमेंट में बहुत सी रिप्लाई भी आईं हुई है।