नई दिल्ली: कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया मम्मी-पापा बन गए हैं। हाल ही में यह कपल अपने न्यू बोर्न बेबी को घर ले जाने के लिए अस्पताल से निकलते आए नजर। गाड़ी में बैठने से पहले तीनों एक फ्रेम में नज़र आए।
हर्ष ने अपने गोद में बच्चे को पकड़ा हुआ था। यह देखते ही पपराजियों ने तीनों को घेर लिया और फोटोज़ क्लिक करने लगे।
ये भी पढ़ें- इस तरह से होने वाली है रणबीर- आलिया की शादी, वेडिंग वेन्यू पर चोरी छुपे हो रही हैं तैयारियां!
View this post on Instagram
बेबी बॉय को घर लेकर जा रही हैं Bharti Singh
सबसे खास बात यह है कि अपने न्यू बॉर्न लिटिल प्रिंस को लेकर भारती सिंह (Bharti Singh) अब अपने घर लेकर जा रही हैं। भारती हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गई हैं। हॉस्पिटल केबाहर से भारती और हर्ष के कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
View this post on Instagram
लोगों का रिएक्ट
फैंस भले ही भारती (Bharti Singh) और हर्ष के नन्हे बेबी का चेहरा नहीं देख पाए। लेकिन कपल के साथ उनके बेबी को देखकर ही खुशी से झूम रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- आप दोनों के लिए खुशी हो रही हैं। बहुत सारा प्यार।य वेलकम बेबी बॉय। वहीं, कई यूजर्स हार्ट इमोजी के साथ भारती, हर्ष और उनके बेबी पर प्यार बरसा रहे हैं।
View this post on Instagram