नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता राव (Amrita Rao) ने आरजे अनमोल (Rj Anmol) के साथ अपनी सीक्रेट वेडिंग का खुलासा करके सभी को चौंका दिया था। फिलहाल इस कपल का एक बेटा भी है और ये अपनी हैपी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं।
अमृता राव (Amrita Rao) और आरजे अनमोल (Rj Anmol) अपने यूट्यूब चैनल ‘कपल ऑफ थिंग्स’ पर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े एक से बढ़कर एक दिलचस्प एपिसोड की सीरीज शेयर कर रहे हैं। ऐसे में अब लेटेस्ट एपिसोड में इस कपल ने अपना हमीमून एल्बम खोला है।
ये भी पढ़ें- Karan Kundrra संग कब शादी करेंगी Tejasswi Prakash? एक्ट्रेस ने दिया रिएक्शन
चोरी छिपे की थी शादी Amrita Rao और Rj Anmol ने
अमृता (Amrita Rao) और अनमोल (Rj Anmol) ने खुलासा किया था कि उन्होंने 15 मई, 2016 को नहीं बल्कि साल 2014 में चोरी छुपे शादी की थी। लंबे समय तक, इस जोड़े ने अपने रिश्ते को मीडिया की चकाचौंध से दूर रखा था। हालांकि शादी के ऐलान के बाद ये कपल अपनी तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करते रहते है।
View this post on Instagram
दोनो का दिखा सिजलिंग लुक
अमृता राव (Amrita Rao) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने पति अनमोल के साथ हनीमून की एक शानदार तस्वीर पोस्ट की। फोटो में अमृता को एक खूबसूरत स्ट्रैपलेस जंपसूट में पोज देते हुए नजर आ रही है। वहीं, अनमोल (Rj Anmol) शर्टलेस थे और उन्होंने सफेद रंग के शॉर्ट्स पहने हुए थे। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अमृता ने अपने व्लॉग की जानकारी दी। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “#CoupleOfThings के लेटेस्ट एपिसोड में हमारे हनीमून की 50 अनदेखी तस्वीरें।”
ये भी पढ़ें- रश्मि देसाई ने ली मुंबई पुलिस की मदद, उमर रियाज के फैन्स बने वजह, जानें पूरा मामला
शेयर किया हनीमून का एपिसोड
वहीं अब अमृता (Amrita Rao) और आरजे अनमोल (Rj Anmol) ने अपना व्लॉग भी यूट्यूब चैनल पर शेयर कर दिया है। इस व्लॉग में उन्होंने अपने हनीमून की एक से एक प्यारी तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर की हैं, साथ ही साथ कपल इन तस्वीरों और वीडियो को दिखाते हुए इनके बारे में बताता भी दिखाई दे रहा हैं।