Amrapali Dubey और खेसारी लाल यादव निरहुआ की जोड़ी हमेशा चर्चा में रहती है। दोनों ने भोजपुरी सिनेमा को बहुत से हिट मूवीज और music album दिए है। दोनों की फिल्मे रिलीज होते ही हिट हो जाती है तभी Amrapali Dubey और निरहुआ हर वक्त सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहते है।
यह भी पढ़े :-हरियाणवी डांसर Ruby Choudhary का कमर तोड़ डांस देखकर आप भी रह जाएंगे दंग, देखिए वीडियो
अब हाल ही में उनका एक पुराना गाना फिर से यूटयूब पर धमाल मचा रहा हैं। इस वीडियो मे आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी कमाल की लग रही है।
Amrapali Dubey और निरहुआ की मूवी राम लखन का गाना ,’ धड़क जला छतिया,’ फिर से इन दिनों वायरल हो रही है। इस गाने को रजनीश और कल्पना ने गाया है। गाना में आम्रपाली गुलाबी साड़ी में बड़ी हॉट नजर आ रही है। दोनों की जोड़ी इस ठंडी में भी गर्मी का अहसास करा देती है।
यह भी पढ़े :-‘पुष्पा’ के Oo Antava गाने पर उर्फी जावेद ने दिखाईं अदाएं, क्या सामंथा रुथ प्रभु को दे पाईं टक्कर?