नई दिल्ली: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) 15 या 16 अप्रैल के बीच दोनो शादी करेंगे। दोनों की शादी चेंबुर के आरके हाउस में होगी जहां 1980 में ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने शादी की है।
13-16 तक शादी के फंक्शन्स शिड्यूल हुए हैं। इस ग्रैंड वेडिंग में फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकार शामिल होगें। हर किसी की नजरें इस शादी पर टिकी हुई हैं। शादी की चर्चा के बीच इंडिया टुडे की रिपोर्ट से पता चला है कि कपल आखिर शादी के बाद किस हनीमून डेस्टिनेशन पर जाएगा।
ये भी पढ़ें- यह पुराना शो लेगा ‘The Kapil Sharma Show’ की जगह, नए कॉमेडियन की होगी तलाश
View this post on Instagram
कपल की हनीमून डेस्टिनेशन
कहा जा रहा है कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) दोनों ही साउथ अफ्रीका हनीमून के लिए जाएंगे। इससे पहले आलिया और रणबीर न्यूईयर सेलिब्रेट करने के लिए साउथ अफ्रीका गए थे। दोनों ने अफ्रीका में सफारी एन्जॉय की थी। ऐसा लग रहा है कि दोनों ने एक बार फिर इस जगह को एक्स्प्लोर करने का मन बना लिया है, वह भी अपने हनीमून पर। कपल के करीबी सूत्र से पता चला है कि रणबीर और आलिया दोनों ने ही हनीमून के लिए साउथ अफ्रीका जाने का प्लान किया है। न्यूईयर एन्जॉय करने के बाद कपल फिर से सफारी एन्जॉय करने की उम्मीद जता रहा है।
शादी के बाद होगी फिल्म की शूटिंग
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ शादी करने के कुछ ही दिनों बाद रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), संदीप वांगा की फिल्म ‘एनीमल’ की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगे। इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इसी दौरान रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) संग लव रंजन की अनटाइटल्ड फिल्म की भी शूटिंग करेंगे।