नई दिल्ली: पिछले महीने की 14 तारीख को आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने हमेशा के लिए एक-दूसरे को अपना जीवन साथी चुना था। अब आलिया भट्ट ने एक पोस्ट डाल कर एक खबर जारी किया है जिसमे उन्होने बताया है कि बॉलीवुड में अपना परचम लहराने के बाद अब हॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने जा रही हैं।
आलिया के फैंस को जब खबर लगी कि हसीना को एक हॉलीवुड प्रोजेक्ट मिला है तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अब एक्ट्रेस ने खुद कन्फर्म कर दिया कि वो अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट के लिए रवाना हो रही हैं।
View this post on Instagram
Alia Bhatt की पोस्ट
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने अपनी एक सेल्फी शेयर की है। इस फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है कि मैं अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग के लिए जा रही हूं। मुझे लग रहा है कि मैं फिर से न्यूकमर बन गई हूं। बहुत नर्वस हूं। आलिया के इस पोस्ट पर लोग उन्हें कमेंट कर बधाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़े- Mouni Roy Latest Look: मौनी रॉय का वायरल हुआ सिजलिंग फोटोशूट, इंटरनेट पर मचाया तहलका
Alia की आने वाली फिल्में
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के वर्कफ्रंट की बात करें तो, एक्ट्रेस के खाते में इस वक्त बहुत सी फिल्में हैं। रणबीर और आलिया जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में दिखाई देंगे। यह पहली बार है जब दोनों एक साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। इसके अलावा एक्ट्रेस रणवीर सिंह के साथ ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में भी नजर आएंगी। आलिया भट्ट अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्म ‘डार्लिंग्स’ में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाएंगी।