Akshay Kumar बॉलीवुड के इकलौते स्टार्स होंगे जिनकी एक फिल्म एनाउंस होने के साथ एक फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाती है। यही कारण है कि वो इकलौते स्टार है जिनके पास फिल्मों की सबसे बड़ी लाइनअप है। सभी हाल ही में उनकी बच्चन पांडे (Bachchan Pandey) की रिलीज डेट एनाउंस हुई है, वहीं उनकी नई फिल्म सेल्फी(Selfie) भी एनाउंस हो गई है। अब खबर आई है कि उनकी फिल्म रामसेतु(Ram Setu) की शूटिंग पूरी हो गई है।
यह भी पढ़े :-Tejashvi Prakash बनी Bigg Boss 15 की विनर, जाने क्यों है करण कुंद्रा तेजस्वी से नाराज़
Akshay Kumar ने पोस्ट किया वीडियो
https://www.instagram.com/tv/CZY5uYfuOuf/?utm_source=ig_web_copy_link
Akshay Kumar ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की जिसमे वो अपने फिल्म राम सेतु(Ram Setu) के शूटिंग का आखिरी दिन होने की बात कह रहे है। वीडियो में उन्होंने फिल्म को शूटिंग पूरी होने की बात कही है। वीडियो में जैकलीन फर्नाडीज (Jacqueline Fernandez) भी दिखती है। कैप्शन में उन्होंने लिखा कि आज शूट का अंतिम दिन है जिसमे राम जी के रामसेतु का निर्माण बंदर सेना ने कि थी और मेरे राम सेतु का निर्माण मेरी सेना ने की है। बात करे फिल्म के रिलीज डेट की तो फिल्म 2022 के दीवाली पर रिलीज हो सकती है।
यह भी पढ़े :-ऋतिक रोशन संग अफेयर के सवाल को टाल गईं सबा आजाद, इनकार भी नहीं किया
Akshay Kumar की आने वाली फिल्में
https://www.instagram.com/p/CY3c-BKp5M3/?utm_source=ig_web_copy_link
बात करे Akshay Kumar की अपकमिंग फिल्मों की तो लिस्ट में गोरखा(Gorkha), ओएमजी 2(OMG 2), सेल्फी(Selfie), रक्षा बंधन(Raksha Bandhan), मिशन सिंड्रेला(Mission Cindrella), बच्चन पांडे(Bachchan Pandey), पृथ्वीराज(Prithviraj) और राम सेतु(Ram Setu) हैं।