खेसारी(Khesari lal yadav) और अक्षरा सिंह(Akshara Singh) की जोड़ी बोजपुरी मूवी की जबरदस्त जोड़ियों में से एक है। बहुत दिनों से ये जोड़ी दिखाई नहीं दे रही थी। पर हाल ही में ही दोनों ने अपना बच तो बच दो गाना रिलीज किया। जिसमे से एक वेलेंटाइन डे स्पेशल गाना है। गाने के बोल है ‘ Dream me Entry ‘।
यह भी पढ़े :-Muskan Baby का डांस देख लोग हुए……आप भी देखें वीडियो
ये गाना पिछले साल रेलवे हुए रखी सावंत(Rakhi Sawant) के गाने का रीमेक है जिसे इसी नाम से रिलीज किया गया था। इस गाने को ज्योतिका तंग्री(Jyotika Tangri) ने गाया था। खेसारी का गाना भोजपूरी में है जिसे खेसारी और अक्षरा ने खुद गया है।
यह भी पढ़े :-365 days के एक्टर साथ रोमांस करते नजर आती जैकलीन, जाने पूरी खबर
शूटिंग के behind the scenes पोस्ट करते हुए अक्षरा ने अपने फैंस से इस गाने को देखने की और ढेर सारा प्यार देने की मांग की है। आप भी देखें ये वीडियो…