Murder- आज की ये खबर दिलदहला देने वाली है। रिश्तों की खटास ने एक सूखी दाम्पत्य जीवन को खत्म कर दिया। मुंबई में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या(Murder) कर दी।
यह भी पढ़े :-Love- प्यार में दिया गर्लफ्रेंड की मां को किडनी, महीने भर बाद गर्लफ्रेंड ने कर ली किसी दूसरे से शादी
Murder- गुस्से में पति ने पत्नी को मारा :-
वारदात मुंबई के मलाड की है जहां एक पति ने चाकू मारकर अपने पत्नी की हत्या(Murder) कर दी। मलाड के लक्ष्मीनगर में एक पति ने पहले पत्नी को चाकू मारा फिर खुदको फांसी लगा ली। वारदात के तुरंत बाद ही पत्नी की जान चली गई वहीं पति गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज मुंबई के एक अस्पताल में हो रही है।
मामले की।जानकारी देते हुए पुलिस के सीनियर पी आई सतीश गढ़वे ने बताया कि दोनों पति पत्नी 6 महीने से अलग रह रहे थे। पति को पत्नी का।मौके जाना पसंद नहीं था। इसी नाराजगी के कारण पति ने इस हत्या(Murder) को अंज़ाम दिया और खुद भी फांसी लग ली। पुलिस ने बयान दिया कि पति के ठीक होते ही उसपे कार्रवाई की जाएगी।