देश के अन्य राज्यों की तरह Uttar Pradesh में कोरोनावायरस का कहर जारी है। बीते दिनों प्रदेश(Uttar Pradesh) में कई नए मामले मिले जिसके बाद सरकार ने सख्ती लगा दिया है। उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) में चुनाव भी होने वाले हैं। जिसको देखकर कई तरह के गाइडलाइन जारी किए गए हैं फिर भी कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे।
यह भी पढ़े :-Long Covid-19 Signs: लॉन्ग कोविड की यह 5 लक्षण है,जिन्हें अक्सर कर दिया जाता है नजरअंदाज
उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्कूल कॉलेज 30 जनवरी तक बंद कर दिया गया है। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने आदेश जारी किया है। इससे पहले 23 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ाई गई थीं। बता दें कि लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा शनिवार को जारी आदेश के अनुसार राज्य के स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। इसके पहले राज्य सरकार ने कोरोना की गंभीर स्थिति को देखते हुए 16 जनवरी को स्कूल और कॉलेज सहित सभी शक्षिण संस्थायें 23 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया था।
यह भी पढ़े :-एक्टर धनुष से अलग होने के बाद काम पर लौटीं ऐश्वर्या रजनीकांत! तीन दिन तक इस काम में रहेंगी बिजी
शनिवार के दिन राज्य में कोरोनावायरस के समीक्षा को लेकर एक बैठक हुई। लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूल कॉलेज को बंद रखने का फैसला लिया गया है।अवस्थी ने स्पष्ट किया कि इस दौरान शक्षिण संस्थाओं में ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो।