अगर आपके पास भी है CNG Car, तो जान लीजिये ये सावधानियाँ

By | August 5, 2022

CNG Car: 

अगर आपने कोई CNG Car खरीदी है या अपनी पुरानी कार में आफ्टरमार्केट CNG किट लगवाई है या फिर लगवाने के बारे में सोच भी रहे हैं तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि जो CNG Car होती हैं, उनकी देखभाल कैसे और किन बातों को लेकर ज्यादा सावधान रहना है ताकि आपकी कार सुरक्षित रहे. अगर कार में सीएनजी किट लगी होती है तो कई बातों को लेकर सतर्क रहना होता है वरना CNG Car में आग भी लग सकती है, जिससे कार में बैठे लोगों की जान को खतरा भारी खतरा हो सकता है।

CNG Car की रेगुलर टेस्टिंग

अपनी सीएनजी किट का हर साल किसी अधिकृत सर्विस सेंटर से निरीक्षण एवं सर्विस करवाएं. टूट-फूट के कारण किसी प्रकार के रिसाव या क्षति की जांच कराइये. एयर फिल्टर, फिल्टर कार्ट्रिज और लो-प्रेशर फिल्टर को भी साफ करवाएं या जरूरत पड़ने पर बदलवाएं. थ्रॉटल बॉडी और अपने सीएनजी सिस्टम के अन्य हिस्सों को भी अच्छी स्थिति में रखें.

स्पार्क प्लग जरूर चेक कराएं

CNG Car के लिए स्पार्क प्लग को नियमित रूप से जांचना और साफ रखना जरूरी है. जरूरत पड़ने पर इसे बदलवा लें क्योंकि यह जल्दी ही खराब हो जाता है. अगर आप अपनी मौजूदा कार में CNG किट लगाते हैं, तो स्पार्क प्लग को सीएनजी कंपैटेबल स्पार्क प्लग से बदलवा लें.

सीएनजी टैंक की जांच कराएं

अपने सीएनजी टैंक का नियमित रूप से किसी सर्विस सेंटर पर टेस्ट करवाएं. किसी भी क्षति, जंग या दरार नजर आने की स्थिति में टैंक को जरूर बदलवा लें. वाल्वों को नियमित रूप से बदलवाते रहें और टैंक को अधिक भरने से बचें. गर्मियों के दौरान दो-तिहाई क्षमता तक भरें. टैंक की समाप्ति तिथि के बाद उसका उपयोग बिलकुल न करें.

 

यह भी पढ़ें : इस साल में लांच आने वाली हैं ये SUV Cars, जानिये इनके बारे में जानकारी

यह भी पढ़ें : Maruti की नई बलेनो की तस्वीरें हुईं लीक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *