Cheap Shopping: ऑनलाइन मार्केटिंग की दुनिया में हमेशा सबसे पहला नाम Amazon और Flipkart का ही आता है, हमेशा से ही इन दोनों पर मिलने वाले ऑफर्स का बोलबाला लोगों में खूब रहा है, पर आज हम आपको बताएंगे एक ऐसी वेबसाइट के बारे में जहां इनसे भी सस्ते दामों पर प्रोडक्ट्स मिल रहें हैं।
Meesho
हम बात कर रहें हैं मीशो की यह एक ऐसा online platform है, जो अभी हाल ही में भारत में लांच किया गया और इसने पुराने समय से चर्चित Flipkart और Amazon को बहुत ही तगड़ी टक्कर दी है जिस वजह से उन्हें काफी समस्या हो रही है। अगर आप भी Meesho से सामान खरीदते हैं, तो यहां आपको बेहतरीन क्वालिटी के प्रोडक्ट मिलते हैं और आपको बता दें कि यहां मिलने वाले प्रोडक्ट्स के दाम अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे बड़े मार्केट प्लेयर्स से 20 या 30% सस्ते होते हैं।
Shopsi
Shopsi भी एक ऐसा ही online platform है, जो हाल फिलहाल से ही काफी चर्चा में है। Shopsi पर आपको बेहद सस्ते दाम पर प्रोडक्ट मिल जाते हैं, इसके आजकल एड्स भी काफी देखने को मिलते हैं। हालांकि हम यह जानकारी आपको उन ऐड्स को देखकर नहीं दे रहे हैं बल्कि यह जानकारी खुद कई बड़े मीडिया पोर्टल्स के अनुसार आई जानकारी के बाद दी जा रही है।
Cheap Shopping- ट्राई करें इन शॉपिंग ऐप्स को
अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग के शौकीन हैं तो आपको भी एक बार फ्लिपकार्ट और ऐमेज़ॉन के साथ साथ आपको meesho और shopsy जैसे प्लेटफार्म का भी इस्तेमाल जरूर करना चाहिए जिससे कि आप कम कीमत में अपने मनपसंद चीज है घर ला सकें।
यह भी पढ़े:-Indian Currency: अगर आप के पास भी है 10 रुपए का ये नोट, तो आप भी बन सकते हैं करोड़पति