DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है , केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता एक बार फिर बढ़ गया है।आपको बता दें कि सरकार ने सरकार ने इस बार कर्मचारियों के DA में 4% की बढ़ोतरी की है। आइये जानते हैं लेटेस्ट अपडेट।
खत्म हुआ कर्मचारियों का इंतजार
इतने लंबे समय बाद आखिरकार केंद्रीय कर्मचारियों का इंतजार खत्म होने वाला है।रक्षाबंधन से पहले केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 4 %की बढ़ोतरी हो गई है. सरकार की तरफ से महंगाई भत्ता (7th Pay Commission DA Hike) में 4% की बढ़ोतरी कर दी गई है. दरअसल, जून के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स इंडस्ट्रियल वर्कर्स (AICPI) के आंकड़े आने के बाद ये तय था कि महंगाई भत्ते में अच्छी बढ़ोतरी होग। लेकिन, अब इसका ऐलान हो गया है। आइये जानते हैं विस्तार इस जानकारी के बारे में।
कब तक आ सकता है 38% DA का पैसा ?
आपको बता दें कि डियरनेस एलाउंस के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का कुल महंगाई भत्ता 38% हो गया है।आपको बता दें कि इससे पहले महंगाई भत्ता 34% था।महंगाई भत्ते का भुगतान सितंबर 2022 की सैलरी में होगा, जबकि बढ़ा हुआ DA जुलाई से लागू हो गया है।यानि के कर्मचारियों के खाते में अब दो महीने जुलाई और अगस्त के एरियर का पैसा भी आएगा।कुल मिलाकर अब त्योहार के समय कर्मचारियों के खाते में डीए एरियर के साथ मोटा पैसा भी आएगा।आइए जानते हैं कि अब से कर्मचारियों के खाते में अब से कितने पैसे आएगा?
क्या होंगे नए कैलकुलेशन ?
कर्मचारी की बेसिक सैलरी होती है 56,900 रुपये ,वहीं नया महंगाई भत्ता (38%) यानि कि 21,622 रुपये/माह , अब तक महंगाई भत्ता (34%) 19,346 रुपये/माह था यानी कि कितना महंगाई भत्ता बढ़ा , 21,622-19,346 = 2260 रुपये/माह और अब सालाना सैलरी में इजाफा 2260 X12= 27,120 रुपये का होगा।
वहीं न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन की जाए तो कर्मचारी की बेसिक सैलरी होती है , 18,000 रुपये नया महंगाई भत्ता(38 %) 6840 रुपये/माह ,अब तक महंगाई भत्ता (34%) 6120 रुपये/माह यानि कि कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 6840-6120 = 1080 रुपये/माह , यानि कि सालाना सैलरी में इजाफा 720 X12= 8640 रुपये का होगा।
यह भी पढ़े:-Bank Privatisation: SBI के अलावा सारे बैंक होने वाले हैं प्राइवेट, जानिए पूरी जानकारी के बारे में
यह भी पढ़े:-Airtel के शेयरों में तेज उछाल, खरीदने, बेचने और होल्ड करने से पहले समझ लें एक्सपर्ट की बात