Volvo XC40 Recharge केवल 55 हज़ार में होगी आपकी, 5 सेकंड में पकड़ेगी 100KM रफ़्तार

By | August 3, 2022

Volvo XC40 Recharge: वोल्वो ने हाल ही में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Volvo XC40 Recharge को लॉन्च किया है। इसकी बुकिंग 27 जुलाई से शुरू हो गयी है। ग्राहक इसे कंपनी की वेबसाइट पर मात्र 50 हजार रुपये में बुक कर सकते हैं। यह एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जिसकी खासियतयह है कि यह फुल चार्ज में 418 किमी. तक चल सकती है। तो आइए जानते हैं इस कार की कीमत से लेकर फीचर्स तक की पूरी डिटेल्स

Volvo XC40 Recharge की कीमत ₹55.90 लाख है। यह कार पेट्रोल इंजन के साथ पहले से ही भारत में उपलब्ध है। इलेक्ट्रिक वर्जन पेट्रोल के मुकाबले 11.40 लाख रुपये महंगा है। यह स्थानीय रूप से असेंबल होने वाली भारत की पहली लग्जरी ईवी है। Volvo XC40 Recharge बुकिंग के लिए वोल्वो की वेबसाइट पर है। इसकी बैटरी पर वॉल्वो आठ साल की वारंटी दे रही है।

Volvo XC40 Recharge में है दमदार बैटरी

कार में 78kWh की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी 150kW DC फास्ट चार्जिंग के जरिए सिर्फ 33 मिनट 10 से 80% तक चार्ज हो जाती है। वहीं वॉल्वो का दावा है कि 50kW फास्ट चार्जर XC40 रिचार्ज को लगभग 2.5 घंटे में पूरी तरह से चार्ज कर देता है। यह ईवी फुल चार्ज 418km तक चल सकती है। इसमें दी गई ट्विन मोटर 408hp और 660Nm तक का आउटपुट जेनरेट करने में पूरी तरह सक्षम है। इतना ही नहीं, यह एसयूवी इतनी दमदार है कि सिर्फ 4.9 सेकंड में 0-100 Kmph तक की रफ्तार हासिल करती है।

देखते ही पसंद आएगा लुक

इसमें ‘थोर के हैमर’ नुमा DRL के साथ LED हेडलैंप्स और काफी सिंपल व क्लीन फ्रंट डिजाइन दिया हुआ है। यह पेट्रोल वर्जन के मुकाबले 15 मिमी लंबी होगी। इसमें एक ब्लैंक्ड-आउट ग्रिल, ड्यूल-टोन 19-इंच अलॉय व्हील और 452-लीटर बूट भी मिलता है।

यह भी पढ़ें : Renault Kiger RXE केवल 68 हजार की डाउन पेमेंट पर होगी आपकी, जानिये पूरी डिटेल

यह भी पढ़ें : चप्पल पहनकर बाइक चलाने वालों की शामत, पुलिस से बचके रहें; कटेगा इतने रुपये का चालान!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *