महिंद्रा ने हाल ही में भारत में Mahindra Scorpio-N एसयूवी लॉन्च की है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग 12 लाख रुपये है। हालांकि, यह कीमत सिर्फ शुरुआती 25 हजार बुकिंग्स के लिए है। इसके बाद वाली बुकिंग्स के लिए कीमतों की घोषणा कंपनी की तरफ से अभी नहीं की गयी। इसकी बुकिंग 30 जुलाई को सुबह 11 बजे शुरू हुई थी, इसके साथ ही, एसयूवी ने सब रिकॉर्ड तोड़कर नया रिकॉर्ड बना दिया।
30 मिनट के भीतर इसकी 1,00,000 बुकिंग हो गईं, आप जानकार हैरान रह जायेंगे कि पहले एक मिनट में ही इसकी 25 हजार बुकिंग हो गई थीं। लेकिन, अगर आपने अभी तक बजट कम होने के कारण इसकी बुकिंग नहीं की है तो आपको बता दें कि कंपनी Mahindra Scorpio-N के लिए बहुत ही आकर्षक फाइनेंस स्कीम लेकर आई है।
Mahindra Scorpio-N फाइनेंस स्कीम
महिंद्रा ने नई Mahindra Scorpio-N के लिए अपने फाइनेंस पार्टनर्स के साथ मिलकर नए FinN पैकेज के तहत आकर्षक फाइनेंस स्कीम की घोषणा की है। कंपनी के अनुसार, उसकी फाइनेंस स्कीम के तहत ग्राहकों को लगभग 7 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर पर फाइनेंस किया जाएगा। लोन की अवधि अधिकतम 10 साल तक की ही हो सकती है।
यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि महिंद्रा द्वारा ऑफर की जा रही फाइनेंस स्कीम के तहत ग्राहकों को कार की ऑन रोड कीमत पर 100 प्रतिशत तक का फाइनेंस किया जा सकता है। यानी, कार की एक्स-शोरूम कीमत के साथ ही रजिस्ट्रेशन कॉस्ट, इंश्योरेंस, एक्सेसरीज, शील्ड, एएमसी और लोन प्रोटेक्शन के लिए भी फंड दिया जा सकता है।
100 प्रतिशत तक हो सकता है फाइनेंस
साफ शब्दों में कहें तो आपको इसके लिए शुरू में कोई पैसा नहीं देना है, केवल बुकिंग करानी है। इसका बुकिंग अमाउंट केवल 21 हजार रुपये का है। आप फिलहाल कार की बुकिंग करके, उसके बाद फाइनेंस का प्रोसेस शुरू करा सकते है। अगर आपको ऑन रोड कीमत पर 100 फीसदी का फाइनेंस होता है तो आपको यह पैसा वापस हो जाएगा। गौरतलब है कि क्रेडिट या लोन, फाइनेंसर्स के अपने नियमों और शर्तों के तहत होगा।
ऑल-न्यू Mahindra Scorpio-N की कीमत फिलहाल लगभग 12 लाख रुपये से शुरू होती है और 23.90 लाख रुपये तक जाती है.
यह भी पढ़ें : आसानी से बनवाएं Driving License, जानिये पूरी प्रक्रिया
यह भी पढ़ें : ये रही मारुति वैगनआर के एक-एक मॉडल की कीमत, लिस्ट देखकर ही जाएं शोरूम