World Tourism Organisation ने अपने एक रिपोर्ट में कहा है कि 2024 तक टूरिज्म अपने पहले जैसे स्तर नहीं लौट सकता। Corona के बदलते वेरिएंट ने इस सेक्टर को उठने नहीं दिया। 2021 में corona के omicron वेरिएंट के तेज़ी से फैलने के कारण tourism इंडस्ट्री खुद को रिकवर नहीं कर पा रही हैं। पर UN के वर्ल्ड टूरिज्म सेक्टर की माने तो साल 2020 के मुकाबले 2021 में ये सेक्टर 4% से बढ़ी है।
Tourism सेक्टर की कमाई घाटी
साल 2020 के शुरू से ही corona महामारी ने विश्व को घेर लिया था। इसी के कारण 2020 में 2019 के मुकाबले पर्यटन में 72% की कमी आई थी। इंडेक्स की माने तो 2020 के मुकाबले 2021 में अमेरिका में 17% और यूरोप में 19% पर्यटकों को संख्या में उछाल देखी गई थी। वहीं मध्य पूर्व और एशिया प्रशांत देशों में पर्यटकों की संख्या में 24% और 65% की कमी देखी गई।
यह भी पढ़े :-Weekend Curfew In Delhi: दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लागू, जानें किस चीज पर लगी पाबंदी
कमाई में वृद्धि का अनुमान
UNWTO के अनुसार टूरिज्म पर प्रतिबंध के कारण ये सेक्टर अभी भी उतनी कमाई नहीं कर पाई जिसका अनुमान था। रिपोर्ट के अनुसार सला 2019 में जब महामारी नहीं थी तब इस सेक्टर की कमाई 3.5 ट्रिलियन डॉलर थी, साल 2020 में जब corona ने विश्व में अपने पैर पसार लिए थे तब इस सेक्टर की कमाई घटकर 1.6 ट्रिलियन डॉलर ही रह गई। पर साल 2021 में इस सेक्टर की कमाई 1.9 ट्रिलियन डॉलर रहने का अनुमान है जो 2020 से ज्यादा हैं।
यह भी पढ़े :-बाजार में गिरावट का दौर:दो दिन में सेंसेक्स 1,200 अंक टूटा, निवेशकों के डूबे 5.27 लाख करोड़ रुपए
कमाई में भारत टॉप देशों में
Financial services and business advisory farm ने पिछले साल एक रिपोर्ट जारी की थी जिसमे tourism से होने वाली कमाई में भारत टॉप 10 देशों में 10 वें पायदान पर था। इस रिपोर्ट में अमेरिका पहले स्थान पर हैं और अमेरिका के बाद क्रमशः चीन, जापान, इटली, युके, फ्रांस, स्पेन और मैक्सिको हैं।