BSNL के शानदार ऑफर्स, इस कीमत में कहीं और नहीं मिलेंगे ये प्लान्स

By | August 7, 2022

BSNL Plans: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनल (BSNL) स्वतंत्रता दिवस के चलते अपने ग्राहकों के लिए एक से एक बढ़िया ऑफर्स लाई है , इन सभी ऑफर्स के बारे में आप जरूर जान ले ताकि आप भी इनका फायदा उठा सकें।

क्या हैं ये Independence Day ऑफर्स?

BSNL ने हाल ही में कई नए ऑफर्स जारी किए हैं।जिनके बारे में जानकर आप भी खुशी से झूम उठेंगे। स्वतंत्रता दिवस के चलते बीएसएनएल ग्राहकों को ऐसे ऑफर्स दे रहा है, जो जियो (Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) भी नहीं दे रहे हैं। आपको बता दे कि ये ऑफर्स टॉकटाइम और डाटा दोनों से ही जुड़े हुए हैं।आज हम आपको डिटेल में इन ऑफर्स के बारे में बताएंगे ताकि आप भी इनका लाभ ले सकें।

क्या है BSNL का बंपर धमाका ?

आपको बता दें कि 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के चलते बीएसएनएल (BSNL) ने कई सारे खास ऑफर्स अपने यूजर्स के लिए जारी किये हैं, जिनका फायदा आप 15 अगस्त से उठा सकते हैं , और ये सीमित समय के लिए ही जारी किये जा रहे हैं। पहले प्रमोशनल ऑफर के तहत अगर आप 150 रुपए का टॉप अप प्लान करवाते हैं तो आपको 150 रुपए का टॉकटाइम मिलता है। इस ऑफर का लाभ आप 15 अगस्त से 22 अगस्त तक ले सकते हैं।

75GB इंटरनेट का तोहफा

टॉकटाइम के अलावा भी BSNL डाटा से जुड़े हुए कई ऑफर्स दे रहा है जिनका फायदा हर BSNL यूजर उठा सकता है।आपको बता दें कि अगर आप 2,399 रुपये या फिर 2,999 रुपये वाले रिचार्ज प्लान्स को खरीदते हैं तो आपको प्लान के बेनिफिट्स के साथ 75GB एडिश्नल डेटा फ्री में दिया जा रहा है।पर आपको इस बात का ध्यान विशेष रूप से रखना होगा कि आप इन प्लांस को 31 अगस्त या उससे पहले ही खरीद रहें हो।

यह भी पढ़े:-Online Jobs: अगर आप भी घर बैठें कमाना चाहते हैं पैसे, तो ध्यान से पढ़ें इन जॉब की डिटेल

यह भी पढ़े:-वॉट्सऐप न्यू फीचर:ग्रुप में कोई नहीं देख पाएगा आपका फोन नंबर, यूजर को फोन नंबर हाइड करने का फीचर मिलेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *