Mahindra कार के दीवाने लगभग भारत के सभी युवा होते हैं। इस कंपनी के द्वारा कई अच्छी गाड़ियां लांच की जाती है। आपका भी महिंद्रा का कार खरीदने का सपना पूरा हो सकता है, वह भी बहुत कम कीमत पर।
Mahindra ने ग्राहकों को एक नया एक्सपीरियंस देने के लिए Quiklyz नाम की कंपनी के साथ साझेदारी की है जो Vehicle Leasing और Subscription का प्लेटफॉर्म है। आपको बता दें कि यहां आप आसानी से किराए पर महिंद्रा का कार ले सकते हैं। आपको बता दें कि इस प्लेटफार्म के अंतर्गत महिंद्रा ऑटो पोर्टल या डीलरशिप पर जाकर Mahindra की कार किराए पर ली जा सकती है।
आइए आज हम आपको बताते हैं कि आप कैसे Mahindra Thar किराए पर अपने घर ला सकते हैं…..
8 शहरों में मिलेगी ये सुविधा-

आपको बता दें कि अभी के समय में महिंद्रा के द्वारा
मुंबई, पुणे, दिल्ली, नोएड, गुरुग्राम, बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई में यह सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। Mahindra automotive ने एमडी और सीईओ वीजय नाकरा ने कहा कि ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से इस प्लान को पे पर यूज मॉडल पर पेश किया गया है। आपको बता दें कि यह उपभोक्ताओं के लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है। आप बहुत ही आसानी से लीज पर यह कार ले सकते हैं।
ऐसे होगा फायदा-
लीज का टेन्योर खत्म हो जाने के बाद ग्राहक अपनी कार लौटा सकते हैं। आप अगर चाहे तो दोबारा भी इसे लीज पर ले सकते हैं।
क्विकलीज़ ने जानकारी दिया कि आप 10 से 12 महीना के लिए यह कार किराए पर ले सकते हैं। आपको बता दें कि आप चलाना 10000 किलोमीटर से शुरू होने वाले प्लेन को चुन सकते हैं।
Mahindra Thar के लिए हर महीने देना होगा इतना किराया-
अब आपके जीवन में यह बात आ रही होगी कि आप इस के किराए में कितने पैसे देंगे। आपको बता दें कि आपको इसके लिए सालाना ₹21000 देने होंगे। इसके साथ ही साथ डीजल पेट्रोल का खर्चा आपका रहेगा।