भारतीय व्हीकल्स मार्केट में TVS मोटर अपने पोर्टफोलियो को बहुत स्ट्रॉन्ग बना चुके हैं।इनके पास किफायती मोटरसाइकिल्स से लेकर स्पोर्ट्स बाइक तक सब मौजूद है।पर मार्केट में पेश करने के लिए अभी कंपनी के पास क्रूज़र बाइक नहीं मौजूद थी पर अब कंपनी अपनी पहली क्रूज़र बाइक लॉन्च करने जा रही है।
कब तक हो सकती है लॉन्चिंग ?
TVS motor कंपनी 6 जुलाई को एक नई बाइक लॉन्च करने जा रही है।पर अभी तक कंपनी ने ये नहीं बताया है कि लॉन्च होने वाली बाइक क्रूज़र बाइक ही होगी।हालांकि इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये क्रूजर बाइक ही होगी क्यूंकि कंपनी ने इस साल की शुरुआत में Zeppelin R’ नाम को पेटेंट कराया था। और Zeppelin R क्रूजर कॉन्सेप्ट को ऑटो एक्सपो 2018 में प्रदर्शित किया गया था।और कंपनी ने पास अभी तक कोई क्रूज़र बाइक लांच नहीं की है इसीलिए इस नई बाइक के क्रूज़र बाइक होने की संभावनाएं ज्यादा हैं।
यह भी पढ़ें-अपनी शानदार पांच खूबियों से बना देगी Maruti Alto 800 सबको दीवाना
क्या थे फीचर्स Zeppelin R Concept के ?
Zeppelin R कांसेप्ट में लो-स्लंग क्रूजर फॉर्म फैक्टर देखने को मिले थे। इसमें सिंगल-पीस स्टेप्ड सीट भी देखी गई थी। हालांकि, इसमें स्पोर्टी लुक के लिए स्पोर्टियर फ्लैट हैंडलबार दिया गया था।साथ ही साथ इसमें डी आरएल और हेक्सागोनल हेड लाइट भी देखी गई थी।हालांकि ऐसा बिल्कुल जरूरी नहीं है कि लॉन्च होने वाली बाइक भी ऐसी ही हो , कंपनी कुछ नए बदलाव कर के भी बाइक लॉन्च कर सकती है।
यह भी पढ़ें-Monsoon Bike Riding Tips: मानसून में बाइक चलानी है तो रहें सावधान! भूलकर भी न करें ऐसी गलतियां
बढ़ गई है Raider 125 की कीमत
TVS मोटर ने अपनी सबसे ज्यादा किफायती बाइक Raider 125 की कीमत बढ़ा दी है। जहां पहले इस बाइक की कीमत 89,089 रुपए थी वहीं अब इसकी कीमत बढ़ाकर 90,089 रुपए कर दी गई है।आपको बता दें कि कंपनी ने सिर्फ डिस्क ब्रेक वाले वेरिएंट की कीमतों में इजाफा किया है। वहीं, ड्रम ब्रेक वेरिएंट पुरानी कीमत पर ही मिलता रहेगा।