नई दिल्ली: टोयोटा (Toyota) और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) दोनों ही कंपनियां अक्सर अपने नए नए फीचर्स वाले व्हीकल्स लांच करती रहती हैं।जो कि बेहद शानदार होते हैं और इन दिनों ये दोनों कंपनियां एक नई SUV को लॉन्च करने की तैयारी कर रहीं हैं। जिनका इंतजार मार्केट और सभी लोग बहुत बेसब्री से कर रहें हैं।
आइए जानते हैं इस SUV के बारे में
SUV की एक तस्वीर इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है।और सबका मानना है कि यही वो SUV है जिसका इंतजार सब कर रहें हैं यानी कि Toyota Yaris Cross SUV भारत से पहले ही कंपनी ने कई देशों में इसे उपलब्ध करवाया है।
यह भी पढ़ें-आ रही शानदार फीचर्स वाली BMW की नई बाइक , बुकिंग्स हो गई हैं शुरू
2. क्या होंगे इसके अनोखे फीचर्स ?
यह SUV Toyota की नई जेनरेशन यारिस सेडान (Yaris Sedan)पर आधारित हो सकती है। यारिस क्रॉस को थाईलैंड और सिंगापुर में लांच करने के बाद अब कंपनी इसे भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।इसके साइज की बात करें तो यह एक मिड साइज की होने वाली है जिसकी लंबाई 4180 मिमी होगी। इसका साइज टोयोटा अर्बन क्रूजर (Toyota Urban Cruiser) से ज्यादा होने की उम्मीद है और ह्यून्दे क्रेट (Hyundai Creta) से कम होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें-Bajaj Pulsar 250 Eclipse Edition से जल्द उठेगा पर्दा, कंपनी ने जारी किया टीजर