Bajaj की बाइक भारत में तो धूम मचाई ही है साथ ही साथ विदेशों में भी इसका जलवा कायम है ।इन bikes का विदेशों में खूब मांग है और लोग खूब खरीद भी रहे हैं ।भारत ही नहीं, दुनियाभर में भी दोपहिया वाहनों की तगड़ी डिमांड है। भारत में बनने वाले कई टू-व्हीलर्स को विदेशों में एक्सपोर्ट किया जाता है।
Also Read:बजाज के इन बाइक से बाजारों में मचाया है धूम
दिसंबर 2021 में मोटरसाइकिल-स्कूटर्स की कुल 3,62,389 यूनिट्स एक्सपोर्ट की गई हैं। विदेशों में सबसे ज्यादा बाइक्स Bajaj और TVS की गई हैं। सबसे ज्यादा एक ऐसी बाइक को एक्सपोर्ट किया गया है, जिसकी बिक्री भारत में होती भी नहीं।
जमकर बिक रही Bajaj की सस्ती बाइक-

बजाज बॉक्सर दिसंबर 2021 में सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट की गई मोटरसाइकिल है। इसकी कुल 1,17,008 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया गया। हालांकि यह दिसंबर 2020 के मुकाबले 10.87 फीसदी की गिरावट है। दिसंबर 2020 में इसकी 1,31,284 यूनिट्स एक्सपोर्ट हुई थी। बता दें कि इस बाइक को भारतीय बाजार में भी लाया गया था, लेकिन इसे 2011-12 में बंद कर दिया गया।
Also Read:-Bajaj Chetak: बेहतरीन फीचर्स के साथ 20 शहरों में आई स्कूटर्स, जाने पूरी खबर
TVS Star City का जलवा-
लिस्ट में दूसरे पायदान पर टीवीएस स्टार सिटी रही है। TVS Star City की दिसंबर 2021 में 59,090 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया गया। इसके एक्सपोर्ट में 13.50 फीसदी की ग्रोथ हुई है। इससे एक साल पहले इसी महीने में इस बाइक की 52,061 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया गया था। इसी तरह 27,754 यूनिट्स के साथ बजाज पल्सर तीसरे और 14,396 यूनिट्स के साथ बजाज डिस्कवर चौथे पायदान पर रही।
Gixxer और Hunk की सबसे तगड़ी ग्रोथ-
लिस्ट में छठे पायदान पर रही सुजुकी जिक्सर और नौवें पायदान पर रही हीरो हंक ने सबसे ज्यादा ग्रोथ दर्ज की है। सुजुकी जिक्सर की दिसंबर 2021 में कुल 10,488 यूनिट्स एक्सपोर्ट हुईं, जिसके चलते इस बाइक ने 215.33 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की। जबकि हीरो हंक की दिसंबर 2021 में कुल 8,873 यूनिट्स एक्सपोर्ट हुईं, जिसके चलते इस बाइक ने 230.10 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की।