अगर आप भी गाड़ियों में Suv के शौकीन हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। दरअसल टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को कहा की उसने अपना नया संस्करण सफारी गोल्ड पेश किया है। इसकी कीमत 21.89 लाख रूपए है। कहा जा रहा है की सफारी संस्करण द व्हाइट गोल्ड और द ब्लैक गोल्ड रंगों में बाज़ार में देखने को मिलेगी। इस मॉडल को आईपीएल के आगामी दूसरे चरण में प्रदर्शित किया जायेगा ।
ये होने वाले हैं फीचर्स
टाटा मोटर्स ने एक बयान के कहा सफारी संस्करण लेदर सीट, वायरलेस चार्जेस, एयर प्यूरीफायर , एप्पल कार्पले, वाईफाई आदि फीचर्स के साथ बाज़ार में लॉन्च होगी
यह भी पढ़े :-भारत के बाजारों में दस्तक देने वाली है Tata की CNG वाली Nexon और Maruti Brezza, जाने लॉन्च डेट
टाटा मोटर्स के विपणन प्रमुख ने कहा नई सफारी की पेशकश के पांच महीनों में इसकी 10,000 इकाई बिक चुकी है , यह अपने खंड में सबसे ज़्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है ।