प्रीमीयम हैचबैक Tata Altroz D.C.A automatic टाटा मोटर्स (Tata motors) ने भारत के घरेलू मार्केट में लॉन्च कर दिया है जिसकी घोषणा कंपनी ने कुछ दिन पहले की थी।
Tata Altroz DCA Automatic
कम्पनी ने टाटा अल्ट्रोज डीसीए ऑटोमैटिक (Tata Altroz DCA Automatic) को सात अलग वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है और इस कार के लिए कंपनी ने प्री बुकिंग को 2 मार्च 2022 से शुरू कर दिया था।
टाटा मोटर्स (tata motors) कम्पनी ने इस अल्ट्रोज डीसीए ऑटोमैटिक (Tata Altroz DCA Automatic) कि कीमत 8,09,900 रूपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ लॉन्च किया है जो टॉप वेरिएंट में 9,89,900 रुपये हो जाती है।
कम्पनी ने अल्ट्रोज डीसीए (Tata Altroz DCA Automatic) में कई नए फीचर्स के साथ ईसे मार्केट में लॉंच किया है । ईसमे ऐक्टिव कूलिंग टेक्नोलॉजी, ऑटो पार्क लॉक , वेट क्लच, मशीन लर्निंग , शिफ़्ट बाय वायर टेक्नोलॉजी, सेल्फ-हीलिंग मैकेनिज्म जैसे प्रमुख फीचर्स हैं।
यह भी पढ़े :-Electric Vechicle ख़रीदने का सोच रहे है, इन 5 बातो का रखे खास ध्यान
नई अल्ट्रोज (Tata Altroz DCA Automatic) के इंजन और पावर की बात करें तो कम्पनी ने 1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया है जो 86 पीएस की पावर और 111 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगा लेकिन ये नया इंजन कम्पनी ईस कार के टॉप चार वेरिएंट्स XM+, XT, XZ, और XZ+ में ही उपलब्ध कराएगी।
फीचर्स की बात करे तो कम्पनी ने ईसमें 7 इंच क टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हर्मन साउंड सिस्टम, रियर एसी वेंट और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स को दिया है। टाटा अल्ट्रोज डीसीए ऑटोमैटिक को मार्केट में उतरने के बाद ईसका सीधा मुक़ाबला हुंडई आई20 एन लाइन, मारुति बलेनो, टोयोटा ग्लैंजा, होंडा जैज, और फॉक्सवैगन पोलो जीटी के साथ होना है।
टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz DCA Automatic) के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें कम्पनी ने 3 इंजन के विकल्प दिए हैं जिसमें पहला इंजन 1.2 लीटर, दूसरा इंजन 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल, और तीसरा इंजन 1.5 लीटर डीजल इंजन है और इन तीनों इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
टाटा अल्ट्रोज को ख़रीदने के लिए कम्पनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे ऑनलाइन बुक कर सकते हैं या अपने नजदीकी टाटा डीलरशिप पर जाकर इसे ऑफलाइन भी बुक कर सकते हैं।