इस साल 2022 में बाइक खरीदने वाले हैं तो यह साल आपके लिए खास है। आपको बता दें कि भारतीय बाजारों में जल्द ही electric bike लांच होने वाली है। आज हम आपको बताने वाले हैं कि साल 2022 में बाजारों में कौन से इलेक्ट्रिक बाइक आने वाली है और किस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड होगी।
Odysse Evoqis:
आपको बता देती है इलेक्ट्रिक बाइक एक बार चार्ज होने पर 140 किलोमीटर तक चलती है। इलेक्ट्रिक बाइक की स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह 6 घंटे में फुल चार्ज होती है। यह पांच कलर ऑप्शंस में आएगी। इसकी कीमत 1,58,349 रुपये एक्स शोरूम है।
यह भी पढ़े :-मार्च के महीने तक Maruti Suzuki लॉन्च कर सकती है यह शानदार कार, मिलेंगे कई कमाल के फीचर्स
Revolt RV 300:
यह electric bike एक बार चार्ज होने के बाद 180 किलोमीटर तक चलेगी। इसकी टॉप स्पीड 65 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसका वजन 101 किलो है। इसकी कीमत 1,04,019 रुपये एक्स शोरूम है।
Tork Kratos:
यह इलेक्ट्रिक बाइक एक बार चार्ज होने पर 120 किलोमीटर तक चलती है।
इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक की है। इसका वजन 140 किलो है। इसकी कीमत 122582 रुपये से लेकर 1,31,749 रुपये एक्स शोरूम तक है।
यह भी पढ़े :-Maruti Suzuki जल्द बाजारों में लांच करेगी नया Alto car, जानिए इस कार के कुछ खास फीचर्स
Revolt RV 400:
यह इलेक्ट्रिक बाइक एक बार चार्ज होने पर 150 किलोमीटर तक चलती है। इस बाइक की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक की है। इसकी कीमत 1,16,027 से 1,24,677 रुपये तक एक्स शोरूम है।