Skoda की स्लाविया जल्द ही भारत में लॉन्च होने है रही है, पर लॉन्च से पहले ही इस कार को डीलरशिप में देखा गया है। सलाविया स्कोडा की एक मिड साइज सेडान है जो जल्दी ही भारत में लॉन्च होगी। स्कोडा ने अपने इस सेडान में बहुत से फीचर्स दिए है जिससे उनका मानना है कि ये कार ना सिर्फ भारत में स्कोडा को मजबूत करेगी बल्कि साथ ही साथ भारत में सेडान के मार्केट को भी बूस्ट करेगी। तो चलिए जानते है इसके फीचर्स और प्राइज के बारे में।
यह भी पढ़े :-Audi ने लिया बहुत बड़ा फैसला, बन्द करने जा रही है अपनी ये कारें
सलविया के फीचर्स
स्कोडा अपने इस सेडान को तीन वैरिएंट में लॉन्च करेगी, जिसमे एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल शामिल है। इसके बेस वेरिएंट एक्टिव में डिवाइस से जुड़ी एक लम्बी लिस्ट दी जा सकती है। वहीं एम्बिशन में, टच-कंट्रोल क्लाइमेटिक एयर फंक्शन मिल सकता है जो मौसम के हिसाब से गाड़ी के अंदर का वातावरण कंट्रोल करेगा, जबकि इसके टॉप वेरिएंट स्टाइल में आपको बहुत से लग्जरियस फीचर्स मिलेंगे।
स्लविया की इंजन
स्लाविया में आपको 2 इंजन ऑप्शन्स मिलेंगे। जिसमे पहला 1 लीटर का पेट्रोल इंजन होगा 115ps का पॉवर जेनरेट करेगी वहीं दूसरा 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन होगा जो 150 ps का पॉवर जेनरेट करेगी। इसके बाद बात करे गियरबॉक्स की तो दोनों इंजन आपको 6-स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड ऑटोमैटिक या 7-स्पीड डीएसजी ट्रांसमिशन में से किसी एक के ऑप्शन के साथ आएंगे। स्लाविया में ग्राहकों को 521 लीटर का बड़े बूट स्पेस मिलेगा साथ ही इसके बेहतरीन इंटीरियर इसे बाकी सेडान से उपर का बनाएंगे।