इस साल MG मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी नई एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर चुकी है।और इसे इंडोनेशिया में पेश भी किया जा चुका है।आपको बता दें कि ये कार कंपनी के सहयोगी ब्रांड वुलिंग की Air EV पर बेस्ड होगी।इंडोनेशिया के एक इवेंट के दौरान इसे पेश किया गया था।E230 कोडनेम वाली इस नई कार को कंपनी के ग्लोबल स्मॉल इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है। MG इस कार में भारतीय बाजार के हिसाब से कुछ चेंजेस करेगी। ताकि यहां के पर्यावरण के मुताबिक ये कार काम कर पाए।इस कार पर MG की बैजिंग भी मौजूद होगी।
पैसेंजर्स के लिए साबित होगी काफी आरामदायक
देखने में ये कार यानी की Air EV इलेक्ट्रिक कार Hongguang Mini EV के जैसी लगती है। जिसे की पैसेंजर्स की सुविधा अनुसार तैयार किया गया है। इसमें फ्रंट में क्रोम स्ट्रिप के जरिए कार की चौड़ाई तक लाइट बार दी गई है जो डोर माउंटेड विंग मिरर से जाकर मिलती है। इस लाइट बार के नीचे चार्जिंग पोर्ट डोर दिया गया है। जहां MG का लोगो नजर आएग। इसके एंगुलर स्टाइल्ड फ्रंट बंपर के उपर स्कवायर शेप के हेडलैंप्स दिए गए है। इसके डोर को काफी ऊंचा बनाया गया है जिससे सेकंड रो में एंट्री करना और उससे बाहर निकलने में आसानी हो। साथ ही साथ इसमें 12 इंच के स्टील रिम्स भी दिए गए हैं।
सिंगल चार्ज से 150Km जैसी शानदार रेंज
ये कार मारुति ऑल्टो से मुकाबले 400mm कम लंबी होगी।इस कार में 2020kwh से लेकर 25kwh का बैट्री पैक दिया जा सकता है। इसकी रियल वर्ल्ड ड्राइविंग रेंज 150 किलोमीटर हो सकती है। इसका पावर आउटपुट 40bhp तक हो सकता है। इस कार को एक अर्बन ड्राइविंग के तौर पर भारत में पोजिशन किया जाएगा। साथ ही साथ युवाओं को आकर्षित करने के लिए इसमें कुछ अनोखे फीचर्स जैसे कि बड़ी टचस्क्रीन , डिजिटल क्लस्टर और कनेक्टिविटी फीचर्स भी मौजूद होंगे।
यह भी पढ़ें-New 2022 Mahindra Scorpio में लाख खूबियां हो सकती हैं लेकिन इसमें एक कमी भी है! जानें वो क्या है