Maruti Suzuki अपनी Baleno हैचबैक का फेसलिफ्ट लॉन्च कर दी है। आपको बता दें कि इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई तरह के बदलाव हुआ है। अब, बलेनो आधारित Toyota Glanza भी नए अवतार में आने वाली है। अपकमिंग टोयोटा हैचबैक की ताजा तस्वीरों में गाड़ी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
Also Read :-भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली Car Maruti Suzuki WagonR
नई तस्वीरों में टोयोटा ग्लैंजा का रियर और साइड पार्ट देखा गया है, जो संकेत दे रहा है कि इसे नई बलेनो से थोड़ा अलग बनाया जा सकता है।
Maruti Suzuki के नए कार के लुक में क्या बदलने जा रहा-
इसमें बलेनो जैसा ही रियर बंपर, नए फेंडर्स और टेलगेट दिए गए हैं। हालांकि, टोयोटा कार में सबसे बड़ा अंतर अलॉय व्हील का नजर आता है।
गाड़ी के टेल लैंप्स वैसे तो नई बेलेनो के जैसे ही हैं, हालांकि इसके अंदर का डिजाइन बलेनो से थोड़ा अलग होगा।
Also Read :बाजारों में खूब बिक रही है Bajaj की यह शानदार बाइक, कीमत जानकर खुश हो जाएंगे आप
ऑटोकार की रिपोर्ट के मुताबिक, नई Glanza फ्रंट बंपर के लिए अलग डिज़ाइन और डीआरएल के लिए अलग स्टाइल के साथ आएगी। उम्मीद है कि टोयोटा एक अलग ग्रिल डिजाइन को स्पोर्ट करेगी।
इंटीरियर और फीचर्स-
अपहोल्स्ट्री के कलर्स को छोड़कर, इंटीरियर में यह नई बलेनो के जैसी ही रहेगी। इसका मतलब है कि कार में नई बलेनो की तरह फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन, बदला हुआ कंट्रोल सरफेस और नए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डायल मिलेंगे।
बलेनो की तरह, ग्लैंज़ा में हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स दिए जाने की उम्मीद है। बलेनो की तुलना में Glanza को लंबी स्टैंडर्ड वारंटी के साथ भी पेश किया जाएगा।