मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) हमेशा से ही अपने नई डिजाइन की कारों और उनकी अलग अलग खासियत की वजह से हमेशा चर्चा में रहती है। 1983 से ही भारत में प्रचलित है मारुति सुजुकी की कारें नई तकनीकों से लोगों का दिल जीतने में हमेशा से ही कामयाब रही है। भारत में चलने वालें वाहनों में से आधे से ज्यादा कारें मारुति सुजुकी बैज के साथ उपलब्ध है।
आ रही मारुति सुजुकी की नई कारें
इस साल मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी तीन नई कारें लॉन्च करने जा रही है। जिसमें से एक कार इसी महीने लॉन्च होनी है। वैसे तो हमेशा से मारुति लोगों की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ती है।और अपनी इसी खूबी को आगे बढ़ाने के लिए मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ब्रेजा एसयूवी के माध्यम से एसयूवी सेगमेंट में भी अपनी सेल्स को मजबूत बनाने के लिए लगातार काम कर रही है।और इसी को आगे बढ़ाने के लिए मारुति सुजुकी भारत में इस साल तीन नई कारें लॉन्च करने जा रही है।
यह भी पढ़ें- Tata ने भारत में लॉंच किया Tata Altroz DCA Automatic जाने नयें फीचर्स और पूरी डिटेल
कौन सी हैं तीन नई कारें ?
इस सूची में सबसे पहला नाम है Maruti Brezza 2022 यह मॉडल पहले से हम सब के बीच विटारा ब्रेजा नाम से मौजूद है। और इसके अनोखे फीचर्स से पहले से ही हम सब अवगत है।पर अब कंपनी इसके फीचर्स को अपडेट करने के लिए लगातार काम कर रही है। और फीचर्स अपडेट होना के बाद अब यह अपने नए अवतार में हम सबके सामने होगी। और इसका नाम बदल के अब बाद Brezza कर दिया जाएगा।
Maruti Suzuki Mid Size SUV 2022 इस सूची में दूसरा नाम है मारुति सुजुकी मिड साइज एसयूवी का इस मॉडल को 2022 के फेस्टिव सीजन में लॉन्च किया जाना है। इंडो जापानी ऑटोमेकर इसपर लगातार काम कर रहा है।आपकी जानकारी के लिए बता दे इसे टोयोटा के साथ मिलकर डेवलप किया जाना है।मारुति एसयूवी अपने डिजाइन तत्वों , सुविधाओं और इंजन को आगामी टोयोटा मिड साइज एसयूवी के साथ शेयर करेगी।
Maruti Suzuki Alto 2022
तीसरा नाम मारुति सुजुकी ऑल्टो 2022 का है जिसे कंपनी अगस्त में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस मॉडल की सबसे खास बात इसकी स्मार्टफोन से कनेक्टिविटी होगी।और इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम स्टॉप बटन और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स होंगे।यह अपने पुराने मॉडल से लंबी और ऊंची होगी।