इस साल मारुति सुजुकी के द्वारा अपने कई नई कारें लांच की जाने वाली है। Maruti Suzuki को देश का सबसे बड़ा कार की कंपनी माना जाता है और अब मारुति सुजुकी अपने 2022 मॉडल Baleno को लॉन्च करने वाली है। company के इस नए प्रीमियम हैचबैक में आपको कई तरह के बदलाव मिलेंगे, जो आपके लिए काफी फायदेमंद होंगे।
यह भी पढ़े :-जल्द महिंद्रा लॉन्च करने वाला है नई इलेक्ट्रिक कार,एक बार चार्ज होने पर 300 किलोमीटर तक चलेगी यह कार
कुछ समय पहले कंपनी ने इसका एक टीजर जारी किया है, टीजर में नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिखाई दे रहा है। इस नई Baleno में सबसे ज्यादा फोकस इन-कार इंफोटेनमेंट सिस्टम में कनेक्टिविटी को अपग्रेड करने पर किया गया है।यह अपग्रेड के बाद ग्राहकों को कार में काफी अच्छा फीलिंग आएगी।
2022 Maruti Suzuki Baleno में नया 9-इंच का स्मार्टप्ले प्रो प्लस इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। एक नई बलेनो में पुराने की अपेक्षा कई स्मार्ट फीचर मिलने वाले हैं। जानकारी के लिए बता दें कि आधिकारिक प्री बुकिंग शुरू कर दी गई है। ग्राहक ₹11000 का टोकन देकर इसकी प्री बुकिंग कर सकते हैं। ग्राहक इसकी बुकिंग आधिकारिक वेबसाइट के तहत या फिर आधिकारिक NEXA डीलरशिप्स पर बुक कर सकते हैं।
यह भी पढ़े :-केटीएम जल्द भारत के बाजारों में लॉन्च करने वाली है Electric Bike, जानिए इस Duke Electric बाइक के कुछ खास फीचर
Baleno 2022 में ग्राहकों को कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे।इसे हर्टेक प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जिसे अपग्रेड किया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी स्टील क्वालिटी में सुधार देखने को मिलेगा।
दिए गए रिपोर्ट के अनुसार इस नई बलेनो में किसी भी तरह का मेकेनिकल बदलाव नहीं किया जाएगा। यह कार 1.2-लीटर VVT नेचुलरी एसपीरेटेड और 1.2-लीटर डुअलजेट इंजन के साथ इस बार बाजारों में आएगी।