Maruti Suzuki जल्द ही बलेनो प्रीमियम लॉन्च करने वाली है और इसके लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है। नई बलेनो को आप नेक्सा आउटलेट्स और नेक्सा वेबसाइट पर जाकर 11000 रुपये में बुक कर सकते है। इसके साथ ही साथ कंपनी ने यह भी जानकारी दिया है कि नहीं बलेनो में इमर्सिव ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए हेड-अप डिस्प्ले का भी use भी करेगी।
जानकारी के लिए बता दें कि मारुति ने अभी तक कार की नई कीमत के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं किया है। 2022 Maruti Suzuki Baleno को फरवरी के आखिरी में लाया जा सकता है। 2022 मारुति सुजुकी बलेनो आउटगोइंग मॉडल के मुकाबले में अपडेटिड डिजाइन में आएगी । इसके साथ ही साथ इसमें कई नए फीचर भी मिलेंगे।
यह भी पढ़े :-स्कोडा भारत में का रही है अपनी ये शानदार सेडान जाने क्या होगी फीचर्स
फीचर्स
फेसलिफ़्टेड बलेनो में इंटीग्रेटेड LED DRL के साथ फुल एलईडी हेडलैम्प मिलेंगे । आपको बता दें कि इसमें एक अपडेटेड ग्रील भी मिलेगी। इसमें क्रोम इंसर्ट भी मिलेगा। बलेनो में रिवाइज्ड LED फॉग लाइट, एयर डैम और एक रीमास्टर्ड फ्रंट बंपर भी मिलेगा।
इसके पहले जो जानकारी सामने आई थी उसमें बताया गया था कि बलेनो को कई एक्सटीरियर एलिमेंट्स के साथ अपडेट किया जाएगा, बता दे नए अलॉय व्हील, रैपराउंड टू-पीस LED टेल लाइट्स, एक हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप के साथ इंटीग्रेटेड स्पॉइलर, शार्क-फिन एंटीना।
यह भी पढ़े :-भारत में लॉन्च होने जा रही है ये बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, जाने क्या होगी कीमत?
बात बलेनो के इंजन की करे तो new बलेनो में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिए जाने की उम्मीद है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल यूनिट और एक सीवीटी यूनिट के साथ आएगा। आपको बता दें कि जैसे ही बलेनो के बुकिंग के बारे में घोषणा हुई वैसे ही इसकी बुकिंग शुरू हो गई है। भारत में टॉप फाइव बिक्री होने वाले कार्य में नई बलेनो शामिल हो गई है।