आए दिन अलग अलग फीचर्स वाली अनोखी कार्स लॉन्च करने वाली Maruti काफी दिनों से अपनी ऑल न्यू हॉट ब्रेजा लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।और अब इसके लॉन्चिंग की डेट धीरे धीरे नजदीक आ रही है। जिसके आने से अब इसके कई फीचर्स निकल कर सामने आ रहे हैं।
क्या होंगे नए फीचर्स ?
इस हाईटेक ऑल न्यू हॉट Maruti ब्रेजा में आपको बलेनो जैसा 360 डिग्री कैमरा जिसकी वजह से ये कार SUV से ज्यादा हाईटेक हो जायेगी। Maruti कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है।इसकी सेल कंपनी ARENA आउटलेट्स से शुरू की है।आपको बता दें कि 2016 के बाद से इसकी 7.5 लाख यूनिट बिक चुकी है।इस बार विटारा ब्रेजा से विटारा टैग को अलग कर दिया गया है , और अब ये SUV Maruti ब्रेजा कहलाएगी।
ये है सबसे खास फीचर
इस कार में आपको 360 डिग्री कैमरा मिलता है। ये कैमरा बेहद हाईटेक और इनफॉर्मेटिव कैमरा है।इस कैमरा को 9-इंच के स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ कनेक्ट किया जाएगा। इसे सुजुकी और टोयोटा दोनों ने मिलकर तैयार किया है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले सपोर्ट करता है। इस कैमरे का सबसे खास फीचर ये है कि कार के अंदर बैठे बैठे ही कार के चारों तरफ का नजारा देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें-13 जुलाई को Hyundai Tecson का डेब्यू, अगस्त में लॉन्चिंग की तैयारी, बेहद अनोखे फीचर्स से होगी भरपूर
क्या होंगे वेरिएंट और कलर्स ?
ये कार चार वेरियंट्स LXI, VXI, ZXI और ZXI+ के ऑप्शन में आएगी।जबकि VXI, ZXI और ZXI+ को 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन में भी पेश किया जाएगा। सभी वैरिएंट में माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाला एक जैसा इंजन मिलेगा।साथ ही साथ ये 6 मोनो टोन और 3 डुअल टोन कलर ऑप्शन में आएगा।मोनो-टोन कलर ऑप्शन में पर्ल आर्कटिक व्हाइट, प्राइम स्प्लेंडिड सिल्वर, मेटैलिक मैग्मा ग्रे, सिजलिंग रेड, एक्सुबेरेंट ब्लू और पर्ल ब्रेव खाकी हैं। वहीं, डुअल टोन कलर ऑप्शन में सिजलिंग रेड एंड ब्लैक, ब्लैक एंड स्प्लेंडिड सिल्वर, व्हाइट और खाकी ब्रेव शामिल हैं।
यह भी पढ़ें-सस्ती Alto तो कुछ भी नहीं, गजब का भयंकर माइलेज देती है ये कार