CNG Car’s की मांग बाजार में लगातार बढ़ती ही जा रही है। पेट्रोल डीजल के बढ़ते कीमत को ध्यान में रखते हुए अब लोग पेट्रोल डीजल वाली कारों से दूरी बना रहे हैं और वही सीएनजी वाले कार खरीदने में रुचि दिखा रहे हैं।
Maruti और Tata जैसी कंपनी लगातार सीएनजी कार लांच कर रही है क्योंकि सीएनजी कारों की बिक्री काफी अधिक होती है। इन कारों की बिक्री अधिक होने का कारण पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत है।
बीते 2 महीनों के दौरान भारत में 5 शानदार सीएनजी कारें लॉन्च हुई हैं, जो कि मारुति सुजुकी की नई सिलेरियो सीएनजी, 2022 मारुति वैगनआर सीएनजी और नई मारुति डिजायर सीएनजी के साथ ही टाटा टिएगो सीएनजी और टिगोर सीएनजी हैं।
इन लेटेस्ट सीएनजी कारों की बंपर बिक्री भी हो रही है। तो चलिए, अब इन नई सीएनजी कारों की प्राइस और माइलेज डिटेल्स देते हैं।
मारुति की 3 नई CNG Car’s –

भारत में इसी हफ्ते मारुति सुजुकी ने अपनी बेस्ट सेलिंग सेडान कार मारुति डिजायर के सीएनजी वेरिएंट्स लॉन्च किए, जिनमें Maruti Dzire VXi CNG की कीमत 8.14 लाख रुपये और Maruti Dzire VXi CNG की कीमत 8.82 लाख रुपये है।
कंपनी का दावा है कि मारुति डिजायर सीएनजी की माइलेज 31.12km/kg तक की है। मारुति सुजुकी ने पिछले महीने वैगनआर फेसलिफ्ट के LXI S CNG, LXI S-CNG Tour H3 और VXI S-CNG जैसे 3 सीएनजी वेरिएंट्स लॉन्च किए, जिनकी कीमतें 6.34 लाख रुपये से शुरू होती हैं।