New Brezza Scorpio SUV: भारतीय बाज़ारों में लगातार नई गाड़ियाँ लौंच हो रही है। लेकिन ज़्यादातर ग्राहकों को जिन दो गाड़ियों का बेसबरी से इन्तज़ार किया जाँ जा रहा है , वो है सेकेंड जेनरेशन Maruti Breeza और Mahindra Scorpio। ये दोनो गाड़ियाँ फ़िलहाल अपने फ़ाइनल टेस्टिंग (testing ) चरण में है और जल्द ही इनके लौंच की डेट साझा की जाएगी।
नीचे पढ़ें दोनो गाड़ियों से जूड़े सबसे लेटेस्ट डिटेल्स।
2022 मॉडल Maruti Suzuki Breeza
नई मारुति ब्रेजा (Maruti Breeza) सब-कॉम्पैक्ट suv को 2022 में लौंच किया जा सकता है। सेकेंड जेनरेशन मॉडल में कम्पनी ने सोचा है ईसके डिजाइन से लेकर फीचर्स और इंजन में बदलाव करने जा रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि नई ब्रेजा में 1.5 लीटर K15B पेट्रोल और इंजन के साथ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक मिल सकती है।
इसके साथ ही इसमें 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर और गियरबॉक्स मिल सकता है। जिसका सीधा असर SUV की performance और माइलेज पर दिखेगा। ईस बार SUV में ज्यादा फीचर लोडेड तकनीक दिखेंगे।
Maruti Breeza में 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, फैक्ट्री-फिटेड सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, नए इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑटोमैटिक AC और पैडल शिफ्टर्स जैसे फीचर्स मिलेंगे।
SUV में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट का साइज बढ़ाया जाएगा और इसे wireless स्मार्टफोन कनेक्टिविटी बनाया जाएगा। ईसके अंदर 6 एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता प्रोग्राम (ईपीएस) जैसे सेफ्टी फीचर्स मिल सकते हैं।
यह भी पढ़े :-नई Mahindra Scorpio 2022 मॉडल इस दिन होगी लांच, पहले से ज्यादा सेफ लाइट वेट और फीचर्स लोडेड, जाने SUV के सभी डिटेल्स
Mahindra Scorpio SUV 2022
Mahindra Scorpio SUV क नया मॉडल जिसका ग्राहक काफी इंतजार कर रहे हैं ।हाल ही में प्रोडक्शन-रेडी 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो की तस्वीर लीक हुई थी। रिपोर्ट के अनुसार ईस आने वाले 2 से 3 महीनों में ईसे लॉन्च किया जा सकता है। Mahindra Scorpio SUV को नई थार की तरह 2.0L पेट्रोल और 2.2L डीजल इंजन दिया जा सकता है।
नई स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio SUV) 6 और 7-सीट कॉन्फ़िगरेशन के साथ आएगी और इसमें सभी सीट्स फ्रंट फेसिंग होंगी ऐसा बताया गया है। इसके अलावा गाड़ी में 360 डिग्री कैमरा, एक हेड-अप डिस्प्ले (HUD), डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ी इंफोटेनमेंट यूनिट और फैक्ट्री-फिटेड सनरूफ जैसे फीचर्स मिलने की संभावना है।