Jeep Meridian: Jeep ने भारतीय मार्केट में अपनी SUV रेंज में विस्तार की तैयारियां कर ली हैं और इसलिए कंपनी बिल्कुल नई Meridian 7-सीटर SUV बहुत जल्द लॉन्च करने वाली है। जीप इंडिया 29 मार्च 2022 को अपनी सभी नई 7-सीटर SUV जीप मेरिडियन का अनावरण करने जा रही है।
अब इस SUV के लिए डीलरशिप स्तर पर बुकिंग शुरू कर दी गई है, जिसकी बुकिंग राशि 50,000 रुपये तय की है। साथ ही बता दें कि मई 2022 में कंपनी इस SUV की बिक्री शुरू कर सकती है। यह 3-रो SUV अमेरिकी कार कंपनी की पॉपुलर कारों में एक है जो पहले से साउथ अमेरिकी मार्केट में जीप कमांडर नाम से बेची जा रही है।
Jeep Compass भारत में उस SUV के साथ मौजूद है जिसका बढ़ा हुआ व्हीलबेस वाला मॉडल देश में बेचा जा रहा है।
Jeep Meridian:-
कंपनी ने स्टिकर के साथ नई SUV का टीजर भी जारी किया गया है, जिसका मुकाबला भारत में Hyundai Alcazar, Kia Carens, Tata Safari, MG Hector Plus और Mahindra XUV700 से होगा। देश में ये जीप इंडिया की पहली 7-सीटर SUV होगी और मेरिडियन (Jeep Meridian) को
जारदार स्टाइल और डिजाइन के अलावा बेहतरीन प्रदर्शन और क्षमता वाली SUV के रूप में पेश किया जाएगा। इस कार के टीजर में एक खास किस्म के स्टिकर से ढंका गया है, जिसमें इंडिया गेट, राजस्थान के कैमल, मध्य प्रदेश के टाइगर, महाराष्ट्र का झंडा, कर्नाटक के हाथी और केरल के नारियल के पेड़ जैसे और भी फोटो शामिल हैं।
जीप कंपास के साथ 2.0-लीटर डीजल इंजन
जीप मेरिडियन (Jeep Meridian) SUV के साथ संभावित रूप से जीप कम्पस वाला 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलेगा जो 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। जीप कंपास को 1.4-लीटर मल्टीएयर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ भी पेश किया गया है
जो एक विकल्प के रूप में 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डीसीटी के साथ आता है। SUV के साथ 7-स्लैट ग्रिल के साथ LED हेडलैंप्स, पिछले हिस्से में LED टेललैंप्स, स्पोर्टी स्क्वायर व्हील आर्च्स दिए गए हैं।