Hyundai जल्द भारत में अपने टॉप इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने वाला है। Hyundai Ioniq 5 के बारे में काफी वक्त से खबरें आ रही हैं। जब हुंडई का यह कार भारत में आएगा तब इसका टक्कर सीधा टाटा नेक्सन EV से होने वाला है। कुछ समय पहले पश्चिम बंगाल में इस कार को स्पॉट किया गया था।
जल्द ही इस कार को भारत में कंपनी के द्वारा लांच कर दिया जाएगा। भारत में इसे कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट के तौर पर इंपोर्ट किया जाएगा। यह कंपनी की इंडियन प्रॉडक्ट लाइन अप की फ्लैगशिप एसयूवी में शामिल कर दी जाएगी।
आपको बता दें किया है इलेक्ट्रिक कार कई तरह के आधुनिक फीचर से लैस होगी।
इंडिया बाउंड मॉडल के बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि यह कल कंपनी के
फ्लैगशिप ईवी होगी और इसीलिए यह कई आधुनिक फीचर्स से भी लैस होगी।
यह भी पढ़े :-भारत में धमाकेदार लॉन्च के लिए तैयार है Mahindra की नई XUV300, डिजाइन और स्टाइल के मामले में होंगी यह जोरदार
भारत में मिलेगी कड़ी टक्कर-
आपको बता दें कि भारत में इस कार्य कर रहा है इतना आसान नहीं होगा क्योंकि इसका टक्कर सीधे टाटा नेक्सन से होगा। आपको बता दें कि अभी के समय में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार टाटा नेक्सन है जो लोगों में काफी ज्यादा पसंद की जाती है।
यह भी पढ़े :-सालों पहले Mahindra की इस गाड़ी ने घर घर में बना ली थी अपनी पहचान,अब इतना बदल गया है इसका लुक
आपको बता दें कि ह्यूंदै ने ही भारत में सबसे पहले अपनी इलेक्ट्रिक कार ह्यूंदै कोना लॉन्च की थी। उसके बाद निक्सन ने सबको पीछे छोड़ दिया था और नंबर वन स्थान पा लिया था। आपको बता दें कि यह कार कई कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगी। इसके साथ ही साथ इस कार में कई नए फीचर्स भी मौजूद होंगे।