Hyundai Stargazer Car: आज कल हम कार खरदीते वक्त तमाम फीचर्स के साथ ये जरूर देखते हैं कि उसमें कितने लोगों के बैठने की व्यवस्था है। तो Hyundai ले के aa रही 7 सीटर और आकषर्क लुक के साथ MPV-Hyundai Stargazer जो कि आपकी जरूरतों से मिलवाने वाली एक अच्छी कार साबित हो सकती है।
Hyundai Stargazer के अनोखे फीचर्स
अगर आप एक आकर्षक लुक , 7 सीटर किफायती रेंज की कार खरीदने की सोच रहे तो MPV Hyundai Stargazer एक बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकती है। वैसे तो इस कार की टेस्टिंग लंबे समय से विदेशों में चल रही थी पर अपने नए लुक के साथ इसे अगस्त 2022 तक रिलीज कर दिया जाएगा।कंपनी पहले इसे इंडोनेशिया में लॉन्च करेगी उसके बाद भारतीय कंपनी इसे पेश करेगी।वैसे तो ये कार सभी कारों को टक्कर देगी पर मुख्य रूप से इस कार का मुकाबला अपकमिंग किया कारेंस और मारुति सुजुकी अर्टिगा से होगा।
यह भी पढ़ें-आ रही सबको टक्कर देने BattRE इलेक्ट्रिक स्कूटर्स , कम कीमत में 132 किलोमीटर जैसी शानदार रेंज
क्या है सबसे खास बात ?
हर कार लेने वाले व्यक्ति के मन में पहला खयाल उस कार को लेकर यही होता है की उसमें कितने लोगों के बैठने की व्यवस्था है। संयुक्त परिवार के लोग हमेशा से ही एक ऐसी कार की तलाश में होते है जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था हो भारत में 6 सीटर वाली काफी कारें मौजूद हैं।पर MPV Hyundai Stargazer में आपको 7 लोगों के बैठने की वयवस्था है।MPV Hyundai Stargazer में आपको स्प्लिट हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, स्लोपिंग रूफलाइन और न्यू ग्रिल के साथ शार्क फिन एंटीना जैसे आकर्षक एक्सटीरियर डिजाइन प्रदान की जाएगी। इस एमपीवी की लंबाई 4.5 मीटर होगी और इसका व्हीलबेस 2.7 मीटर का देखने को मिलेगा। एमपीवी सेगमेंट की अन्य कारों की तुलना में यह कार काफी किफायती और बेहतरीन फीचर्स वाली होगी।