नई दिल्ली: आप होली से पहले ही नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए आज हम एक फायदे का सौदा लाए हैं। ऐसा हम इसीलिए कह रहे हैं क्योंकि इस महीने कई कंपनियां अपनी गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट (Car Discount Offers) देने वाली है। इसमें दक्षिण कोरिया की कंपनी Hyundai भी मौजूद है।
Hyundai की गाड़ियां कई शानदार ऑफर्स (Hyundai Discount Offers) लेकर आई है। यह कंपनी अपनी नियोस,सेंट्रो,एक्सेंट प्राइम,i20, और एक्सेंट प्राइम पर कैश डिस्काउंट के साथ-साथ एक्सचेंज बोनस तक प्रोवाइड करवा रही है।
Hyundai Santro
इस पर भी कंपनी कई शानदार ऑफर मुहिया करा रही है। इस गाड़ी के अलग-अलग वैरिएंट्स पर छूट भी दी जा रही है। जैसे कि अगर आप Era गाड़ी लेना चाह रहे हैं तो आपको इस पर ₹10000 तक का कैश डिस्काउंट, ₹10000 तक का एक्सचेंज बोनस और ₹5000 तक का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी मिल पाएगा।
ठीक वैसे ही CNG वैरीअंट पर भी ₹10000 एक्सचेंज बोनस और ₹5000 कॉरपोरेट बोनस मिल सकता है। जिसमें आपका कुल मिलाकर फायदा ₹15000 का हो जाएगा। वही दूसरे वेरिएंट की बात की जाए तो उस पर कंपनी
25000 कैश डिस्काउंट, ₹10000 तक का एक्सचेंज बोनस और ₹5000 तक का कॉर्पोरेट बोनस का ऑफर प्रोवाइड करवा रही है। साथ ही इस तरह आपका ₹40000 तक का मुनाफा हो जाएगा।
Hyundai Grand i10 NIOS
Hyundai नियोस के वैरीअंट की बात की जाए तो Turbo पर ₹35000 तक का कैश डिस्काउंट,₹10000 तक का एक्सचेंज बोनस और ₹5000 तक का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी प्रोवाइड करवाया जा रहा है। इस तरह से आप का कुल मिलाकर फायदा ₹50000 तक का हो जाएगा।
CNG मॉडल पर कैश डिस्काउंट नहीं प्रोवाइड किया जा रहा है। लेकिन ₹10000 एक्सचेंज बोनस और ₹5000 कॉरपोरेट बोनस कंपनी की तरफ से दिया जा रहा है। इसीलिए कुल मिलाकर इसमें भी आपका 15000 का फायदा हो जाएगा। वहीं अगर दूसरे वेरिएंट की बात की जाए तो कंपनी ₹10000 तक का कैश डिस्काउंट,
₹10000 तक का एक्सचेंज बोनस और ₹5000 तक का कॉरपोरेट बोनस दे रही है। जिसके चलते आपका ₹25000 तक का मुनाफा हो जाएगा।
यह भी पढ़े :-25 पैसे में 1 किलोमीटर का करें सफर, लॉन्च हुई Exito Solo इलेक्ट्रिक मोपेड जाने फीचर्स और कीमत पूरी डिटेल्स
Hyundai i20
Hyundai ने i20 प्रीमियम हैचबैक के iएमटी Turbo वैरीअंट पर कुल मिलाकर ₹40000 तक का ऑफर दिया है। जिसमें से ₹25000 तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। वही ₹10000 तक का एक्सचेंज बोनस और ₹5000 तक का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।
इसी के साथ साथ i20 डीजल वैरीअंट पर कंपनी ने ₹15000 तक का भी मुनाफा कर दिया है जिसमें से ₹10000 तक का एक्सचेंज बोनस और ₹5000 तक का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। Hyundai ने एक्सेंट प्राइम पर भी मार्च 2022 में ऑफर प्रोवाइड करवा दिया है और कार पर सपाट ₹50000 तक का कैश डिस्काउंट भी मुहैया कराया है।
Hyundai Aura
Hyundai Aura की बात की जाए तो Turbo वैरीअंट पर ₹35000 तक के कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही ₹10000 तक का एक्सचेंज बोनस और ₹5000 तक का कॉरपोरेट बोनस भी दे रहे हैं। यानी कि कुल मिलाकर आपका 50000 तक का फायदा हो जाएगा।
CNG वैरीअंट की बात की जाए तो कंपनी ₹10000 तक का एक्सचेंज बोनस प्रोवाइड करवा रही है और ₹5000 तक का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी दे रही है। जिसके चलते आपका ₹15000 तक का मुनाफा हो जाना तय है।
लेकिन दूसरे वेरिएंट की बात की जाए तो ₹10000 तक का कैश डिस्काउंट साथ ही ₹10000 तक एक्सचेंज बोनस में मिल रहे हैं। इतना ही नहीं ₹5000 तक का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी मिलने वाला है। इन वेरियस पर भी आपको कुल मिलाकर ₹25000 तक का फायदा हो जाएगा।