नई दिल्ली: हीरो इलेक्ट्रिक (hero electric) ने कल अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर हीरो एडी (Hero Eddy) को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) की बाजार में किमत 72000 रुपए रखी गई है। हीरो इलेक्ट्रिक का कहना है कि इस स्कूटर के द्वारा काम दूरी की यात्रा को करना आसान हो जाएगा।
यह भी पढ़े :-फरवरी में किस कंपनी ने हुआ फायदा किसको नुकसान, किसने कितनी गाड़ियां बेची? देखें पूरी डिटेल
Hero Eddy में आपको फाइंड माई बाइक, ई-लॉक, लार्ज बूट स्पेस, फॉलो मी हेडलैम्प्स और रिवर्स मोड जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो कलर ऑप्शन – पीला और हल्का नीला में उपलब्ध कराया है और इस स्कूटर को चलाने के लिए लिए लाइसेंस या पंजीकरण की भी जरूरत नही परती है। यह कंपनी की एक फ्यूचरिस्टिक और स्टाइलिश स्कूटर है।
हीरो इलेक्ट्रिक ने अपनी इस स्टाइलिश Hero Eddy स्कूटर को सभी तरह के ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाया है। इसके द्वारा कंपनी ने अपने भविष्य की कई नए प्रोडेक्ट भी पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़े :-इस शानदार Bike को 115 रुपए में आप चला पाएंगे 500km,जानिए Joy e-bike Monster के कुछ खास फीचर्स
हीरो इलेक्ट्रिक के एमडी नवीन मुंजाल Hero Eddy की घोषणा करते हुए काफी रोमांचित महसूस कर रहे हैं। इस स्कूटर मे कई स्मार्ट फीचर्स दिया गया है। इसे एक स्टाइलिश लुक के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इस स्कूटर को कार्बन-मुक्त भविष्य की दिशा में योगदान के प्रयास के रूप में लॉन्च किया है।