नई दिल्ली: भारत में सबसे ज्यादा हैचबैक कारें बिकती है। इन कारों की सबसे बड़ी खासियत यही है कि इसमें आप कम पैसे में बेहतरीन माइलेज का मजा ले सकते हैं। इसी सेगमेंट की पॉपुलर कारों में से एक हुंडई सेंट्रो स्पोर्ट्ज (Hyundai Santro) आपको बहुत ही कम कीमत की डाउनपेमेंट पर मिल रही है।
हुंडई सैंटरो (Hyundai Santro) की कीमत ₹5,33,190 है जो ऑन रोड आपको 6 लाख तक की पड़ सकती है। अगर आप भी ह्युंडई की इस बेहतरीन कार को खरीदना चाहते हैं तो यहां आपके लिए इससे जुड़े सारे फाइनेंस डिटेल्स मिलेंगे।
Hyundai Santro की डाउनपेमेंट:-
ऑनलाइन डाउन पेमेंट के मुताबिक अगर आप ह्युंडई सेंट्रो (Hyundai Santro) को खरीदना चाहते हैं तो आपको ₹63,000 की डाउन पेमेंट करना होगा। बैंक इस कार पर आपको ₹5,62,045 रुपए तक का लोन देगी, साथी हर महीने आपको ₹11,887 का ईएमआई चुकाना होगा। इस लोन की अवधि 5 वर्ष तक की होगी।
Hyundai Santro के फीचर्स:-
हुंडई सैंटरो (Hyundai Santro) में 1086 cc का 1.1 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 69 ps का पॉवर और 99 nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें आपको 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स दिया गया है। इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा
जिसमें एंड्राइड और अपन दोनों ही कारप्ले मिलेंगे। वहीं सिक्योरिटी फीचर्स में आपको रियर पार्किंग कैमरा व सेंसर, ड्राइवर साइड एयरबैग्स, ABS, EBD मिल जाते है। यह कार आपको 20.3 Kmpl का माइलेज देती है।