भारत में हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसके पास कार हो क्योंकि भारत में कार को लग्जरी के नजर से देखा जाता है। तो आज हम उसी सपने की बात करते है। जब भी कोई कार खरीदने की सोचता है तो उसके सबसे बड़ी बढ़ा होती है कार की कीमत। अगर आपकी इनकम कम भी है तो आप भी कार खरीद सकते है।
यह भी पढ़े :-Motorola भारत में जल्द लॉन्च करने वाला है एक शानदार स्मार्टफोन Moto G Stylus 2022, इस फोन में मिलेंगे कई शानदार फीचर
इस परिस्थिति में आपके लिए सेकंड हैंड कार एक अच्छा ऑप्शन है सकता है। भारत में बहुत सी ऑनलाइन साइट है जैसे DROOM और OLX जिसपर आपको अच्छे दाम पर बेहतरीन कार मिल सकती है। इन साइट्स पर लोग अपनी पुरानी कार को अपलोड करते है और जिन्हे कार पसंद आती है वो उसके मालिक से संपर्क करते है। इसी साइट पर हाल ही में एक Hyundai i10 आई है। तो चलिए जानते है इसे कैसे खरीद सकते है।
Hyundai i10 मॉडल

ऑनलाइन कार साइट CARS24 पर Hyundai i10 के 2010 का मॉडल अपलोड किया गया है। इसमें कार की कीमत 1,88,000 रुपए रखी गई है। सबसे खास बात ये है कि इस कार के साथ गारंटी, वारंटी और जीरो डाउन पेमेंट का लोन भी दिया जा रहा है।
दूसरी साइट DROOM पर भी इसी मॉडल के 2010 की कार अपलोड की गई है। यहां पर इसकी कीमत 1,39,870 रुपए रखी गई है। यहां पर भी ग्राहक को लोन कि सुविधा दी जा रही है।

वहीं OLX साइट पर उसके एक सर्टिफाइड यूजर ने Hyundai i10 2010 मॉडल को डाला हैं। यह पर इस कार को कीमत 1,95,000 रखी गई है।
ऑनलाइन सेकंड हंद कार खरीदना कोई बुरी बात नहीं होती है। पर जब भी आप कोई पुरानी कार खरीदे तो खरीदने से पहले उस कार के डॉक्युमेंट्स कि जांच अच्छे से कर ले। जांच करने के बाद ही उसे खरीदे।