Christiano Ronaldo से तो हम सब ही वाकिफ हैं।पर ये खबर उनसे जुड़े हुए किसी परफॉर्मेंस की नहीं बल्कि उनके हाल ही में हुए एक्सीडेंट की है। Christiano Ronaldo इन दिनों परिवार के साथ स्पेन में छुट्टियां मना रहे थे। और इसी दौरान उनका एक्सीडेंट हुआ जानकारी के मुताबिक उनकी जिस कार का एक्सीडेंट हुआ वो उन्होंने एक आइलैंड पर जहाज से मंगवाई थी।
Christiano Ronaldo Car Accident
पुर्तगाल के फुटबाल खिलाड़ी Christiano Ronaldo के पास एक से बढ़कर एक महंगी गाडियां हैं।उन्हें जितना प्यार फुटबाल से है।उतना ही ज्यादा प्यार उन्हें कार्स से भी है।उनके पास कई महंगी सुपरकारें हैं और उनकी लग्जरी कार्स का कलेक्शन बहुत शानदार है।वो अक्सर ही अपनी इन कार्स के साथ देखे जाते हैं।
यह भी पढ़ें-हाईटेक फीचर्स वाला BGauss स्कूटर , सिंगल चार्ज में चलता है 115 किलोमीटर
Christiano Ronaldo की सुपर कार Buggati Veyron
स्पेन में छुट्टियां मनाने के दौरान क्रिस्टियानो की कार का एक्सीडेंट हो गया।जो कार हादसे का शिकार हुई, वह 1.7 मिलियन पाउंड यानी भारतीय मुद्रा में करीब 16.28 करोड़ रुपये की है।रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार का एक्सीडेंट स्पेन के मजोर्का में हुआ , जहां ये एक घर में जा घुसी।उन्होंने ये कार आइलैंड पर जहाज से मंगवाई थी।हालांकि इस हादसे में किसी सदस्य को तो चोट नहीं आई है, पर कार को भारी नुकसान हुआ है।
रोनाल्डो कई सारी महंगी कार्स के मालिक हैं।उनके पास दुनिया की सबसे महंगी कार्स में शामिल एक बुगाटी ला वाइट्यूर एनऑयर है, जिसकी दुनिया में सिर्फ 10 यूनिट ही बेचने के लिए बनाई गई थी।इसकी कीमत की बात की जाए तो ये 8.5 मिलियन यानी की भारतीय मुद्रा में लगभग 75 करोड़ की है।इसी के साथ इनके पास फरारी 599 जीटीओ, लैंबॉर्गिनी अवेंटाडोर और मैक्लेरेन एमपी4 12सी जैसी कई कारें हैं।