Best Mileage Bikes: TVS Sports देती है अच्छा माइलेज| सस्ती मोटरसाइकिल की डिमांड भारतीय बाजार में कभी खत्म नहीं होगी। इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की बढ़ती डिमांड के बावजूद लोग अभी भी कम्यूटर बाइक्स को खरीद रहे हैं। Hero, bajaj से लेकर TVS तक कम और किफायती रेंज में बाइक की बिक्री करती हैं। मार्केट में चल रहे 60,000 से सस्ती बाइक के बारे बता रहे है।
Hero HF Deluxe
यह कम्पनी की सबसे सस्ती बाइक में से एक है, जो मार्केट में बेजोड़ चल रही है। ईस बाइक में 97.2 cc का इंजन दिया हुआ है जो 8.02 ps की पावर और 8.05 NM का टॉर्क जनरेट करता है। ईसके डिज़ाइन को कम्पनी ने काफ़ी सिम्पल रखने की कोशिश की है। HF deluxe बाइक का वजन 112 किलोग्राम है और
इसकी फ्यूल टैंक की क्षमता 9.6 लीटर है। ईस बाइक का माइलेज 65 km/l तक देती है। इस बाइक की कीमत 54,650 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है।
Bajaj Platina 100
यह बजाज (Bajaj Platina) की देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली 100 CC बाइक्स में से एक है। ईस बाइक (Bajaj Platina) की फीचर की बात करे तो ईसमें सेल्फ-स्टार्ट फीचर, लंबी सीट और बेस्ट इन क्लास माइलेज के साथ आती है। बाइक में 7.79 bhp की पावर और 8.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करने वाला इंजन है।
ईस बाइक (Bajaj Platina) का वजन 119 किलो है और इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक है। माइलेज 75 km/l तक देती है। इस बाइक की कीमत 54,650 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है।
TVS Sports
यह बाइक (TVS Sports) देश की सबसे अधिक माइलेज ऑफर करने वाली बाइक्स में से एक है। इसके (TVS Sports) 2 वेरिएंट और 7 रंगों में बाज़ार में मिल रहे है। TVS sport में 109.7cc का इंजन है जो 8.18 bhp की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।ईसके फ्रंट और रियर दोनों में ड्रम ब्रेक हैं।
ईसका वजन (TVS Sports) 112 किलोग्राम है और इसमें 10 लीटर का फ्यूल टैंक है। ईस बाइक का माइलेज 75 km/l है। ईस बाइक की कीमत 59,130 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है।