Baleno SUV: Maruti Suzuki पिछले कुछ दिनों से अपने प्रोडक्ट लाइन अप को लेकर काफी ज्यादा सीरियस दिख रही है। company अपने प्रोडक्ट को लेकर लगातार ग्राहकों को अपडेट दे रही है। इसी बीच ग्राहकों का डिमांड भी इस कंपनी को लेकर बढ़ते जा रहा है। अभी मिले ताजा रिपोर्ट के अनुसार हैचबैक सेगमेंट में एक जोरदार पकड़ हुई है और साथ ही साथ
SUV/क्रॉसओवर स्पेस में भी अपनी होल्ड और भी मजबूत करने का काम शुरू कर चुकी है। आपको बता दें कि साल 2022 23 में Maruti Suzuki कई नए वाहन को लॉन्च करने वाली है। इन सभी वाहनों में सबसे ज्यादा खास होगी Baleno SUV।
यह भी पढ़े :-SUV में टाटा की Nexon ने मारी बाजी, सबसे ज्यादा बिकी मारुति की यह कार
कैसी होगी 2023 Maruti Baleno SUV कूपे?
संभावित रूप से बलेनो आधारित इस SUV को 2022 में ही लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इसके लॉन्च में देरी हुई है। अब कंपनी के द्वारा साल 2023 तक
Baleno SUV को लॉन्च को लांच किया जाएगा।
Maruti Suzuki brezza के बाद यह गाड़ी कंपनी की 4 सीटर कार होगी। कुछ दिनों से इस गाड़ी को लेकर लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि Baleno की क़ीमत Maruti brezza से कम होगी।
बलेनो वाला प्लेटफॉर्म, लेकिन डिजाइन अलग-
आगामी क्रॉसओवर को बलेनो वाले हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा जिससे कंपनी की डेवेलपमेंट लागत बचेगी। इस तकनीक से बनाने के बाद Baleno SUV की टोटल लागत में कमी आ जाएगी और साथ ही साथियों काफी किफायती भी होगी। जैसे ही आकार भारत में लॉन्च होगी इसका टक्कर कई भारतीय कारों से होगा।
यह भी पढ़े :-भारत के बाजारों में धूम मचा रही है Mahindra की यह खास Bolero,जानिए इस गाड़ी की खासियत
संभावित फीचर्स और इंजन विकल्प-
आपको बता दें कि इस कार में आपको कई तरह के अपडेटेड फीचर मिलेंगे जो कि काफी मजेदार होंगे। Baleno में हेड्स-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार तकनीक, क्रूज कंट्रोल और रेन सेंसिंग वाइपर्स जैसे कई अन्य फीचर्स दिए जाएंगे।सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, हिल असिस्ट, ईएसपी के जैसे शानदार फीचर्स मिल सकते हैं।