Germany कि लग्जरी कार कंपनी ऑडी भारत में अब इलेक्ट्रिक वाहन को उतारेगी। 2033 से आप पेट्रोल डीजल वाली गाड़ी नहीं खरीद पाएंगे। यह जानकारी कंपनी के एक बड़े अधिकारी ने दिया है। आपको बता देगी Audi ने यह फैसला लिया है कि वह 2033 से दुनिया भर में इलेक्ट्रिक कारें चलाएगा। ऑडी ने कहा है कि उसके इलेक्ट्रिक वाहनों का स्थानीय विनिर्माण में समय लग सकता है।
भारत से कंपनी को अबतक बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। कुछ समय पहले ऑडी इंडिया ने अपनी नई Q7 फेसलिफ्ट SUV देश में लॉन्च की है जिसे अप्रैल 2020 में BS6 ईंधन नियम लागू होने के बाद मार्केट से हटा लिया गया था. SUV के के लांच किए गए नए मॉडल की कीमत बाजारों में ₹8000000 तक है।
यह भी पढ़े :-Royal Enfield लॉन्च करेगी अपनी 4 बेहतरीन मोटरसाइकिल, फीचर्स और कीमत जान लोग हुए हैरान
2033 तक पूरी तरह इलेक्ट्रिक कार कंपनी-
आपको बता दें कि मर्सिडीज ने घोषणा किया है कि वह इसी साल से भारत के बाजारों में अपने इलेक्ट्रिक कार उतार देगा। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने से कहा, “भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की स्वीकार्यता का हम आकलन कर रहे हैं।” ढिल्लों ने यह भी जानकारी दिया कि “आपको यह समझना होगा कि ऑडी इंडिया या ऑडी एजी के तौर पर हम यह फैसला पहले ही कर चुके हैं कि 2033 तक हम पूर्ण इलेक्ट्रिक कार कंपनी बन जाएंगे. यह तो वक्त के साथ होना ही है।
भारत में ऑडी की पांच इलेक्ट्रिक कारें-
उन्होंने यह जानकारी दिया कि पिछले 7 महीने में ऑडी इंडिया ने भारत में अपनी 5 नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च किया है। इस साल बाद ऐसी कारों की बिक्री करती रहेगी।
भारत में ऑडी की पांच इलेक्ट्रिक कारें हैं- ई-ट्रॉन 50, ई-ट्रॉन 55, ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक 55, ई-ट्रॉन जीटी और आरएस ई-ट्रॉन जीटी. उन्होंने कहा कि 2033 तक और डी पूर्ण इलेक्ट्रिक कार्य भारत में के साथ-साथ पूरे दुनिया में लांच कर देगा।